'कहां से बहू को लाखों रुपए लाकर दूं...' प्रताड़ना से तंग ससुर ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छामृत्यु की गुहार

Damoh News in Hindi: मध्य प्रदेश के दमोह में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर 75 वर्षीय एक बुजुर्ग ने बहू की प्रताड़ना से तंग आकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Old Man Damoh: दमोह में इच्छामृत्यु के लिए बुजुर्ग ने लिखा पत्र

Damoh Euthanasia Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से इच्छामृत्यु का नया मामला सामने आया है. एक 75 साल के बुजुर्ग ने ये इच्छा जताई है. दरअसल, दमोह (Damoh) में 75 वर्षीय बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ कलेक्टर ऑफिस के जनसुनवाई में पंहुचा. यहां उसने राष्ट्रपति के नाम डीएम सुधीर कुमार कोचर को लिखित आवेदन देकर इच्छामृत्यु (Euthanasia) के लिए गिड़गिड़ाते हुए अनुमति मांगी. बुजुर्ग ने इसके पीछे अपनी बहू से प्रताड़ना की वजह बताई. 

बेटे की हो चुकी है मौत

कलेक्टर के पास आवेदन देने पहुंचे 75 वर्षीय चमन लाल रैकवार जबेरा तहसील के बनवार गांव का रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि 16 साल पहले उसके बेटे जयंत की शादी अनीता से हुई थी. लेकिन, साल 2009 में तालाब में डूबने से बेटे की मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद बहू अनीता अपनी सास दुर्गा बाई के करीब दो लाख रुपये के जेवरात लेकर मायके चली गई और दमोह में अपनी मां के साथ रहने लगी.

ये भी पढ़ें :- Pran Pratishtha Anniversary: 22 जनवरी को हुआ प्राण प्रतिष्ठा तो 11 जनवरी को क्यों मनाई जाएगी वर्षगांठ? जानें वजह

बहू कर रही थी पैसों की मांग

बुजुर्ग चमन लाल ने अपनी बहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने घर जाने के कुछ समय बाद बहू अनीता उनसे पैसों की मांग करने लगी और पैसे ना देने पर उन्हें और उनकी पत्नी, यानी अपनी सास को जेल भेजने की धमकी देने लगी. बहू अनीता की प्रताड़ना से तंग चमन का कहना है कि वे अब जीना नहीं चाहते है. उन्होंने कहा, 'इस उम्र में अब मजदूरी भी नहीं होती, ऐसे में फिर कहां से लाखों रुपये लाकर बहु को दूं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Viral Video: किसान और उसकी मां से झूमाझटकी करते बिजली विभाग के अधिकारी का वीडियो वायरल, कहा-मेरे खिलाफ साजिश

Topics mentioned in this article