Caste Reservation Latest Update: प्रदर्शन के दौरान ओबीसी महासभा (OBC Mahasabha) के लोगों ने पहले 27 प्रतिशत आरक्षण (OBC Resevation) की मांग की. वहीं, उन्होंने कहा कि देश में जातिगत जनगणना अनिवार्य रूप से होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू करने की मांग की.कांग्रेस पार्टी की ओर से देशभर में जातिगत जनगणना की मांग को लेकर जो मुहिम चलाई गई थी, अब जमीन पर उसका असर दिखने लगा है. मध्य प्रदेश में ओबीसी महासभा ने प्रदेश में जातिगत जनगणना और ओबीसी के लिए 27% आरक्षण की मांग तेज कर दी है. इसी कड़ी में सोमवार को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में ओबीसी महासभा ने अर्धनग्न होकर सड़कों पर प्रदर्शन किया.
टीकमगढ़ जिले में बुधवार को ओबीसी महासभा ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर 27 प्रतिशत आरक्षण की मांगकर को लेकर शहर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. इस दौरान इन लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट का घेराबंदी कर महामहिम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण की मांग
प्रदर्शन के दौरान ओबीसी महासभा के लोगों ने पहले 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की. वहीं, उन्होंने कहा कि देश में जातिगत जनगणना अनिवार्य रूप से होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू करने की मांग की.
यह भी पढ़ें- Vidisha: 19 दिनों में 150 लोगों पर कुत्तों ने किया हमला, अस्पताल में इंजेक्शन की कमी से लोग हो रहे परेशान
20 सूत्रीय मांग रखी
ओबीसी महासभा के आरक्षण के साथ ही 20 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. महासभा ने मांग की है कि टीकमगढ़ जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा बेहद कमजोर है. इसपर ध्यान देना होगा, वहीं, उन्होंने कहा कि जिले में सबसे ज्यादा मजदूर पलायन करते हैं. मगर सामाजिक न्याय मंत्री कुछ नहीं करते, जबकि मजदूरों का पलायन रोकना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- अब माननीयों को नहीं होगी कोई परेशानी, मंत्रालय और सीएम हाउस से निकलते ही मिलेगी 'उड़न खटोला' की सेवा