Gov Jobs: नौकरी की मांग को लेकर 29 नर्सिंग छात्राएं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठीं, दो की बिगड़ी तबीयत

Nursing Students Strike Jabalpur: आंदोलन के दूसरे दिन दो नर्सिंग छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें कॉलेज के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nursing students Strike MP: जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज परिसर में सरकारी नौकरी की मांग को लेकर 29 नर्सिंग छात्राएं शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी हैं. ये सभी छात्राएं संभाग के विभिन्न जिलों से यहां आई हैं. आंदोलन के दूसरे दिन दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें कॉलेज के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो साल बीतने के बाद भी नहीं मिली नियुक्ति

इन छात्राओं ने वर्ष 2018-19 बैच में नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था और वर्ष 2023 में प्रशिक्षण पूरा किया. प्रशिक्षण के दौरान उनसे दो साल की सेवा बांड भरवाया गया था, जिसमें सरकारी नौकरी दिए जाने का प्रावधान था. लेकिन दो साल बीतने के बाद भी इन्हें स्वास्थ्य सेवा में नियुक्त नहीं किया गया.

सरकार ने वादा पूरा नहीं किया

छात्राओं का कहना है कि उन्होंने नियमित रूप से सभी प्रक्रियाएं पूरी की हैं, फिर भी सरकार द्वारा वादा पूरा नहीं किया गया. इस मुद्दे को लेकर छात्राएं मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से भी मुलाकात कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है.

मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि नियुक्ति का फैसला राज्य सरकार स्तर पर लिया जाना है, उनके हाथ में कुछ नहीं है. छात्राओं का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. उनका स्पष्ट कहना है कि जब तक उन्हें नियुक्ति नहीं दी जाती, तब तक वे धरने पर बैठी रहेंगी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ऐसी लगभग 200 छात्राएं हैं, जो पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद भी अब तक नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही हैं.

ये भी पढ़े: Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त की तारीख हुई कन्फर्म, इस दिन खाते में आएंगे 1500 रुपये

Advertisement
Topics mentioned in this article