Jabalpur News: छात्र संघ का फूटा गुस्सा, कुलपति के खिलाफ बैंड-बाजे के साथ NSUI ने इस मुद्दे पर किया अनोखा प्रदर्शन

Jabalpur Strike News: जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया. छात्र संघ ने उन्हें कुंभकरण बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एनएसयूआई ने अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन

NSUI Strike in Jabalpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले में रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी (Rani Durgawati University) में सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने कुलपति प्रो. राजेश वर्मा के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. बैंडबाजे के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से कुलपति को 'कुंभकरण' बताया और उन्हें 'जगाने' की कोशिश की और इस्तीफे की मांग की.

एनएसयूआई का रानी दुर्गावति यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन

छात्र नेताओं ने लगाए ये आरोप

एनएसयूआई का आरोप है कि कुलपति पर एक महिला अधिकारी से अभद्रता और अश्लील इशारे करने का गंभीर मामला दर्ज है, जो वर्तमान में हाईकोर्ट में विचाराधीन है. इसके बावजूद राज्य सरकार ने अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें :- MP News: भोपाल गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण के लिए दबाव का मामला पंहुचा हाईकोर्ट, साम्प्रदायिक मीडिया कवरेज पर नकेल की अपील

विरोध का खास अंदाज

प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक ट्रॉफी भी भेंट की, जिस पर लिखा था—“अंधे, बहरे, गूंगे अयोग्य कुलपति के सम्मान में प्रस्तुत.” इस ट्रॉफी के जरिए संगठन ने कुलपति की कार्यप्रणाली पर तंज कसा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- अस्पताल की पांचवी मंजिल के एयर डक्ट में कूदा मरीज, दूसरी मंजिल पर आकर फंसा शव, जांच में जुटी पुलिस