4 दिन से भूख हड़ताल पर NRI गौरव अहलावत, वजन में 2 किलो की कमी

Indore : गौरव अहलावत का कहना है कि जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा. मैं इस धरने को जारी रखूंगा. यह मेरी मेहनत की कमाई का सवाल है. गौरव अहलावत के धरने के पास एक अन्य पक्ष भी धरने पर बैठा नजर आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
4 दिन से भूख हड़ताल पर NRI गौरव अहलावत, वजन में 2 किलो की कमी

Indore : इंदौर के रीगल चौराहे पर NRI गौरव अहलावत की भूख हड़ताल का आज चौथा दिन है. उन्होंने सरकारी अधिकारियों की लापरवाही और अपनी मांगों को लेकर यह अनशन शुरू किया है. शुक्रवार को गौरव का मेडिकल परीक्षण एमवाय अस्पताल में हुआ. जांच में पता चला कि चार दिनों में उनका वजन 2 किलो घट गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, भूख हड़ताल से उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है और शरीर में कमजोरी आ रही है. उनका आरोप है कि एक फैक्ट्री मालिक ने उन्हें धोखा देकर उनकी फैक्ट्री हड़प ली है. न्याय के लिए कई विभागों के दरवाजे खटखटाने के बाद भी समाधान न मिलने पर उन्होंने महात्मा गांधी प्रतिमा के पास धरना शुरू कर दिया.

हड़ताल खत्म करने से इनकार

डॉक्टरों ने गौरव को सलाह दी कि वह अपनी हड़ताल खत्म कर उचित इलाज लें, लेकिन उन्होंने यह सलाह ठुकरा दी. गौरव का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वह भूख हड़ताल जारी रखेंगे चाहे इसका असर उनके स्वास्थ्य पर कितना भी क्यों न पड़े.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

गौरव पर भी लगे आरोप 

गौरव अहलावत का कहना है कि जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा. मैं इस धरने को जारी रखूंगा. यह मेरी मेहनत की कमाई का सवाल है. गौरव अहलावत के धरने के पास एक अन्य पक्ष भी धरने पर बैठा नजर आया. उनका दावा है कि गौरव अहलावत ने उनके पैसे वापस नहीं किए हैं और लंबे समय से उनसे मुलाकात करने से बच रहे हैं. इस मामले में रूसी नागरिक भी शामिल हैं जिन्होंने आरोप लगाए कि अहलावत उनके साथ व्यापारिक धोखाधड़ी में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि हमने कई बार गौरव अहलावत से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी. अब हमारे पास धरना देने के अलावा कोई विकल्प रास्ता नहीं बचा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

Topics mentioned in this article