NRI अहलावत करेंगे भूख हड़ताल, कहा- 73 दिन से मेरे आवेदन पर नहीं हुई एफआईआर, जानें पूरा मामला

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर के कन्फेक्शनरी व्यवसायी संजय जैसवानी के साथ चल रहे विवाद के बीच एनआरआई गौरव अहलावत ने भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर के कन्फेक्शनरी व्यवसायी संजय जैसवानी के साथ चल रहे विवाद के बीच एनआरआई गौरव अहलावत ने भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है. अहलावत का कहना है कि 73 दिनों से उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लिहाजा वह भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हैं. 

गौरव अहलावत मजदूरों के साथ पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचे. यहां उन्होंने न्याय की गुहार लगाई और कथित धोखाधड़ी से जुड़े सबूत पुलिस के समक्ष पेश किया.

क्या है मामला? 

दरअसल, उनका आरोप है कि इंदौर के सांवेर रोड पर स्थित उनकी बिस्किट कंपनी में उनके साथ फ्रॉड हुआ था. आज एनआरआई गौरव अहलावत कंपनी से जुड़े सभी मजदूरों के साथ पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे. यहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले 72 दिनों से लगातार धोखाधड़ी जो उनके साथ हुई है उसको लेकर वह तमाम विभागों में शिकायत कर चुके हैं. यहां तक कि पीएमओ कार्यालय से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तक सबूत विभागों को दे चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है.

सीएम से लगाई थी गुहार

गौरव अहलावत ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मदद की गुहार लगाई थी. गौरव अहलावत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, 73 दिन से मेरे आवेदन पर FIR दर्ज नहीं हो रही है. स्कूल में सीखे गए मूल्यों और हमारे इतिहास का संदर्भ लेते हुए, मैं कल से भूख हड़ताल कर रहा हूं. मेरा यह कदम किसी व्यक्ति या किसी कार्यालय को ब्लैकमेल करने के लिए नहीं है."

Advertisement

इसे भी पढ़ें- NRI गौरव अहलावत धोखाधड़ी केस, फैक्ट्री हड़पने और किडनैपिंग में अभी तक नहीं हुई FIR

Topics mentioned in this article