Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लगातार तमाम कर्मचारी संगठन और वर्ग तो अपनी मांगो को लेकर हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अब इस लिस्ट में बिजली कर्मचारी (Electricity Workers Union)भी जुड़ गए हैं. उनके साथ कई और संगठन भी हैं. इन कर्मचारियों की हड़ताल से राज्य में ब्लैक आउट (black out) जैसे हालात बन सकते हैं क्योंकि इसमें प्रदेश के 70 हज़ार से भी अधिक बिजली कर्मचारी और 52,000 से अधिक पेंशनर शामिल हैं. इन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी है.
इससे पहले इन कर्मचारियों ने भोपाल में गांधी जंयती के मौके पर राष्ट्रपिता की तस्वीर के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मौन धारण किया और उपवास रखा. कुछ लोग भजन-कीर्तन भी करते नजर आए. उनकी मांगे कुछ इस प्रकार हैं.
अपनी इन्हीं मांगों को लेकर बिजली कर्मचारी आंदोलनरत हैं. उनका कहना है कि तिपूर्ण प्रदर्शन के ज़रिए वे सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अगर सरकार ने अगले 2-3 दिनों के अंदर उनकी मांगें नहीं मानीं तो 6 तारीख़ से वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. जिससे प्रदेश में ब्लैक आउट की स्थिति बन जाएगी. अगर ऐसा होता है तो ये शिवराज सरकार (Shivraj government)की जवाबदेरी होगी न की हमारी. इन कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हर वर्ग के कर्मचारियों को सौगात पर सौगात दे रही है लेकिन बिजली कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आंदोलन में मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ, यूनाईटेड फोरम, पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्पलाइज एसोसएशन (PEEA) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पुजारियों का प्रदर्शन : पानी मे खड़े होकर शिवराज सरकार के खिलाफ दिया धरना, ये हैं मांगें