ड्रोन की मदद से अब MP में विकसित किए जाएंगे जंगल... गोवंश अभ्यारण में भी ऐसे उगाई जाएगी घास

MP News: रीवा वन विभाग ने एक खास प्रयोग किया है. अगर यह सफल रहा, तो अब प्रदेश में जंगल उगाने से लेकर गोवंश अभ्यारण में घास उगाने तक की प्रक्रिया इसके मदद से पूरी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ड्रोन सीडिंग के लिए की गई टेस्टिंग

Drone in Rewa: जंगल घने हो... ऐसी जगह पर भी पेड़ हो, घास हो, जहां पर आदमी आसानी से नहीं पहुंच सकता... इसी सोच के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में वन विभाग (Forest Department) द्वारा ड्रोन से हवाई सीडिंग (Drone Seeding) करवाई गई. ड्रोन से हवाई सीडिंग का काम गंगेव जनपद के हिनौती ग्राम में, गौधाम के निकट वनक्षेत्र में और रायपुर कर्चुलियान जनपद में स्थित भलुआ पहाड़ी पर कराया गया.

पिछले दिनों मंनगवा विधानसभा (Mangawa Vidhan Sabha) के हिनौती ग्राम के गौवंश विहार के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukl) ने वन विभाग को निर्देशित किया था कि वह ड्रोन का इस्तेमाल करें. वन विभाग गोवंश अभ्यारण के नजदीकी वन क्षेत्र में प्रयोगात्मक तौर पर घास एवं अन्य प्रजातियों के बीजों का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव किया है. वहीं, दूसरी ओर रायपुर कर्चुलियान की भलुआ पहाड़ी पर सीडिंग कार्य जिला प्रशासन के सुझाव अनुसार कराया गया. 

Advertisement

ड्रोन से सिडिंग का क्या है मतलब

डीएफओ रीवा अनुपम शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तकनीकी का इस्तेमाल अभी तक राजस्थान और उत्तराखंड के अलावा और भी कुछ राज्यों ने किया है. परिणाम सार्थक रहे हैं, जिसके चलते मध्य प्रदेश के रीवा में इस तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है. ड्रोन द्वारा एरियल सीडिंग से दुर्गम क्षेत्रों में भी तेजी से बीजारोपण कार्य किया जा सकता है. रीवा वन विभाग का यह प्रयोग सफल होता है और आगामी माह में पर्याप्त बीजों का अंकुरण होता है, तो इस नई तकनीकी प्रक्रिया का उपयोग रीवा वनमण्डल अंतर्गत अन्य क्षेत्रों में भी किया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP के इतने मजदूरों को गुजरात की फैक्ट्री में बनाया गया था बंधक, रेस्क्यू ऑपरेशन कर छुड़ाया गया

Advertisement

क्या होगा लाभ  

दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से एरियल सीडिंग करने का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि ऐसे क्षेत्रों में भी पेड़ लगाना, घास लगाना, जहां आदमी का पहुंच पाना काफी मुश्किल होता है. वहीं, दूसरी ओर कम खर्च, कम लागत, कम समय में, ज्यादा एरिया में वृक्षारोपण हो सकता है. गोवंश अभ्यारण के पास इस तरीके से एरियल सीडिंग का सबसे बड़ा लाभ गोवंश को आसानी से चारा उपलब्ध कराना है.

ये भी पढ़ें :- Jyotiraditya Scindia ने पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र, अशोकनगर को जल्द मिलने जा रही है ये बड़ी सौगात

Topics mentioned in this article