MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की बातों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. मुझे उनके बारे में कुछ नहीं कहना है. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने हिंदू सम्मेलनों (Hindu Sammelans) पर विवादित बयान दिया था.
चाइनीज मांझे से हुई बुजुर्ग की मौत को उन्होंने बेहद गंभीर मामला बताया. साथ ही कहा कि वह अधिकारियों को राज्य में चाइनीज मांझे को पूरी तरह से बैन करें और अगर कोई चोरी-छिपे इसका प्रयोग कर रहा है तो उस पर सख्त कार्रवाई करें.
बजट को लेकर निर्मला सीतारमण से मुलाकात
जगदीश देवड़ा ने बताया कि प्रदेश के आगामी बजट को लेकर सरकार पूरी तैयारी कर रही है. इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से भी मुलाकात कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने जनता के लिए बेहतर बजट बनाने और 2028 में होने वाले सिंहस्थ को लेकर विशेष बजट आवंटित करने के लिए चर्चा की.
उन्होंने बताया कि उज्जैन में सिंहस्थ मेला (Simhastha Mela) बहुत भव्य और विशाल होता है, जहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. देश-विदेश से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच पहुंचे हैं. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से सिंहस्थ मेला आयोजन के लिए 20 हजार करोड़ रुपये मांगे हैं, जिससे सिंहस्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं (अधोसंरचना, Infrastructure) उपलब्ध कराई जा सकें. साथ ही कनेक्टविटी के लिए सड़कें, फुटपाथ, ओवरब्रिज और पुल का निर्माण कराया जा सके.
जनता से मांगे सुझाव
वित्त मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश के बजट पर जनता से सुझाव भी मांगे हैं. बजट पर सबको बुलाकर संवाद किया गया है. आय बढ़ाने, नए प्रावधान रखने के लिए अच्छे सुझाव आए हैं. जो सुझाव आए हैं, उनका अध्ययन करके उन्हें शामिल करेंगे.
ये भी पढ़ें- MP Excise Policy 2026-27: आबकारी एक्ट में होगा बदलाव; ₹18 हजार करोड़ का रेवेन्यू टारगेट, अवैध शराब पर सख्ती