Seoni MP Tiger Reserve: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले में एक ऐसा गांव है, जहां मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) की सुविधा है ही नहीं... कुरई ब्लॉक के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) के बफर जोन में स्थित नयेगांव में किसी भी टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क नहीं मिलता है. ग्रामीणों को फोन पर बात करने के लिए गांव से एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. यहां इमरजेंसी स्थिति में एंबुलेंस बुलाने के लिए तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इससे स्वास्थ्य सेवाएं बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही हैं.
फोन पर बात करने में गांव के लोगों को होती परेशानी
युवक की कट गई थी शादी
नयेगांव की रहने वाली ग्रामीण सुखवती परते ने बताया कि सरकारी कामकाज के लिए उन्हें दूसरे गांव जाना पड़ता है. नेटवर्क की समस्या इतनी गंभीर है कि एक युवक का विवाह भी इसी कारण नहीं हो पाया था. लड़की पक्ष ने नेटवर्क न होने की वजह से रिश्ता ठुकरा दिया था.
इमरजेंसी हालत में गांव के लोगों को करना पड़ता है तीन किमी का सफर
ये भी पढ़ें :- Goat farming: बीई-बीटेक की डिग्री छोड़ गांव में लगाया बकरी पालन फार्म, सालाना कमा रहे 1500000 रुपये से ज्यादा
टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने कही ये बात
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि बीएसएनएल ने बफर जोन में टावर लगाने की अनुमति मांगी है. हाल ही में आसपास के चार गांवों में मोबाइल टावर लगाए गए हैं. अधिकारियों से नयेगांव में भी जल्द नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने की बात की गई है.
ये भी पढ़ें :- Laddu Gopal: जबलपुर की ये अनोखी दुकान है ईमानदारी की मिसाल, यहां सबकुछ भगवान भरोसे, जानिए क्यों है वायरल