मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल (सब पढ़े सब बढ़ें) विदिशा के कई ग्रामीण इलाकों में यह योजना अब दम तोड़ती नजर आ रही है. इसका सबसे बड़ा कारण शिक्षा विभाग की लापरवाही है. स्कूल वाहनों का महीनों से संचालन नहीं हो रहा है और बच्चे मजबूरन पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं.
सीएम राइज स्कूल (सब पढ़े सब बढ़ें) योजना से सरकार राज्य के हर एक बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को पहुंचाना चाहती है, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. सरकार ने सीएम राइज स्कूलों के लिए बच्चों को दूर-दराज से लाने हेतु स्कूल बसें शुरू की थीं, लेकिन अब विभाग की लापरवाही से यह वाहन सेवा ठप हो गई है.
कलेक्ट्रेट में लगाई बच्चों ने गुहार
किताबों के लिए बच्चे कलेक्ट्रेट पहुंच गए, जहां वह बस एक ही गुहार लगा रहे हैं कि हमारे गांव में फिर से स्कूल बस आ जाए, ताकि हम पढ़ने जा सकें. एक छोटी सी बच्ची ने बताया कि उसके गांव में एक महीने से बस नहीं आ रही है, जिस वजह से स्कूल जा ही नहीं पा रहे.
पिपरिया गांव की 11वीं की छात्रा स्नेहा ने कहा कि वह पहले बस से स्कूल चली जाती थी, लेकिन अब पैदल या किसी साधन से जाना नामुमकिन है और पढ़ाई बंद हो गई है.
विदिशा के जिला शिक्षा अधिकारी एसपी जाटव ने बताया कि बच्चे ओवरलोड हो गए हैं, इसलिए वाहन व्यवस्था प्रभावित हुई. दो दिन में बस सुविधा फिर से शुरू करा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- रीवा में खुलेगा एमपी का दूसरा मानव दूध बैंक, बच्चों को मिलेगा मां का दूध; कुपोषण से मिलेगी मुक्ति