सड़क पर खुली गुंडागर्दी का VIDEO! एक-दूसरे को पटक-पटककर पीटा, ‘कैमरामैन’ बनी पुलिस

निवाड़ी जिले से Niwari road fight video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई. हैरानी की बात है कि मौके पर मौजूद पुलिस police cameraman incident की तरह सिर्फ वीडियो बनाती दिखी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Niwari Road Fight Video: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से सड़क पर खुली गुंडागर्दी का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. दो पक्षों के बीच जमीन विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों के सामने ही एक-दूसरे को पटक-पटककर पीटा. हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद पुलिस लड़ाई रोकने के बजाय ‘कैमरामैन' बनकर वीडियो बनाती रही.

सड़क पर लात-घूंसे और मारपीट

पृथ्वीपुर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने रविवार दोपहर दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहा जमीन विवाद अचानक भड़क उठा. कहासुनी इतनी तेज हो गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि एक पक्ष दूसरे युवक को सड़क पर पटक-पटककर मार रहा है. लात, घूंसे और थप्पड़ की बौछार के बीच माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण था.

लोग देखते रहे, लेकिन कोई आगे नहीं आया

मारपीट इतनी उग्र थी कि आसपास मौजूद लोग पास जाने से डर रहे थे. कुछ ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन हमलावरों के व्यवहार को देखकर वे पीछे हटते गए. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग दूर से ही स्थिति बिगड़ते देखते रहे.

ये भी पढ़ें- एमपी में थाईलैंड मागुर मछली की तस्‍करी, खाने वालों को हो सकती हैं कैंसर-डायबिटीज जैसी बीमारियां

सिर्फ वीडियो बनाते रहे पुलिसकर्मी

घटना के दौरान पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी, लेकिन उन्होंने झगड़ा रोकने की कोशिश नहीं की. इसके बजाय कुछ पुलिसकर्मी दूरी बनाकर मारपीट का वीडियो बनाते नजर आए. स्थानीय लोग पुलिस की इस भूमिका से बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि पुलिस अगर समय पर हस्तक्षेप करती, तो स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती.

Advertisement

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही पृथ्वीपुर में चर्चा तेज हो गई. लोग पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही मौके पर खड़े होकर तमाशा देखे, तो आम जनता खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करेगी? इस घटना के बाद कस्बे में पुलिस की कार्यशैली को लेकर असंतोष बढ़ गया है.

दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज की तैयारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो और चश्मदीदों के बयान के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट और शांति भंग के मामले दर्ज किए जा सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई की स्टाइल में फायरिंग का VIDEO! फिर बदमाश ने कही सरेंडर की बात, जानें क्या है मामला