NIT Trichy से लापता इंदौर की बेटी का दर्द से भरा पत्र आया सामने, गायब होने से पहले की बताई व्यथा

Trichy NIIT Student Missing: एनआईटी त्रिची से एमसीए की लापता छात्रा ने अपने कथित पत्र में पुरुषों के दबदबे वाली दुनिया की दुखद सच्चाई के शीर्षक से यह भी लिखा कि अगर कोई महिला सुंदर नहीं है, तो उसके लिए पुरुषों से अपनी बात मनवाना या अपने नेतृत्व को स्वीकार कराना वाकई बेहद मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

NIT Trichy News: तमिलनाडु (Tamilnadu) के एनआईटी त्रिची पढ़ने के लिए गई मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) की 21 वर्षीय ओजस्वी गुप्ता (Ojasvi Gupta ) पिछले 15 दिन से लापता है. पिछले महीने 10 तारीख को एडमिशन होने के बाद पिता खुद उसे छोड़ने गए थे. इस बेटी के लापता हुए 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन परिजनों को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.  पुलिस हर दिन फोन कर अपडेट में बस यही बोलती है कि तलाशने की कोशिश जारी है. आपको बता दें कि ओजस्वी पढ़ने में बहुत ही होशियार थी. उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर 72वीं रैंक बनाई थी. एनआईटी त्रिची कॉलेज में पढ़ना उसका सपना था.



इस बीच एनआईटी त्रिची से गायब हुई इंदौर की बेटी ओजस्वी का एक पत्र सामने आया है. इस पत्र से पता चलता है कि गायब होने से पहले वह बेहद मानसिक पीड़ा से गुजर रही थी. दरअसल, लापता होने से पहले ओजस्वी ने एक पत्र लिखा था, जिससे साफ जाहिर होता है कि क्लास की प्रमुख "CR" बनकर वो काफ़ी खुश थी. इस उपलब्धि पर वह खुद पर गर्व महसूस कर रही थी. हालांकि, उसके क्लास रिप्रेजेन्टेटिव बनने से कई लोगों को दिक्क़त हो रही थी. लिहाजा, उन लोगों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. उसे टॉर्चर किया गया, जिसका जिक्र उन्होंने खुद लेटर में किया है. ओजस्वी के इस पत्र को उनके परिजनों ने कमिश्नर राकेश गुप्ता को सौंप दिया है.

Advertisement

परिजनों ने अब एमपी सरकार से लगाई गुहार

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली (त्रिची) के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में  एमसीए पाठ्यक्रम की 21 वर्षीय छात्रा पखवाड़े भर से लापता है.

किसी अनहोनी की आशंका से परेशान उसके इंदौर में रहने वाले परिजनों ने मध्य प्रदेश सरकार से उसे तलाशने की गुहार लगाई है. इंदौर निवासी नूतेश गुप्ता ने मंगलवार को मीडिया से बताया कि उनकी बेटी ओजस्वी गुप्ता (21) एनआईटी के छात्रावास से 15 सितंबर से लापता है. उसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है. वहीं, उसका मोबाइल फोन भी बंद है. गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला एनआईटी त्रिची के एमसीए पाठ्यक्रम में 10 अगस्त को कराया था और वह पढ़ाई के लिए पहली बार अपने शहर इंदौर से बाहर गई थी.

Advertisement

बेटी के लापता होने से परेशान  हैं परिजन 

गुप्ता ने बताया कि लापता होने से पहले मेरी बेटी ने पत्र भी छोड़ा था, जिसमें उसने एनआईटी त्रिची में सीआर बनने के बाद मानसिक प्रताड़ना और पढ़ाई के दबाव से जूझने का जिक्र किया है. उन्होंने पत्र की इबारत के हवाले से कहा कि संभवत: सीआर बनने के बाद उनकी बेटी को उसके सहपाठी ही परेशान कर रहे थे. गुप्ता ने बताया कि मेरी मेधावी बेटी का सपना था कि उसका दाखिला एनआईटी त्रिची में हो. उसका सपना पूरा भी हो गया, लेकिन हमें कतई एहसास नहीं था कि वह इस संस्थान से महीने भर में ही लापता हो जाएगी. उन्होंने बताया कि ओजस्वी की मां और उसका भाई त्रिची जाकर तमिलनाडु पुलिस की मदद से उसे खोजने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. गुप्ता ने बताया कि वह मध्यप्रदेश सरकार और इंदौर पुलिस से भी गुहार लगा चुके हैं कि उनकी बेटी को खोजा जाए.

Advertisement

इंदौर पुलिस सहयोग को तैयार

इंदौर के पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने ओजस्वी के लापता होने के मामले में त्रिची के पुलिस अफसरों से बात की है और उनसे कहा है कि लापता छात्रा को ढूंढने में इंदौर पुलिस उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- इंदौर की बेटी NIT त्रिची कॉलेज में हुई गुम, 15 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग तो बैरंग लौटे परिजन

पत्र में ये बताई थी पीड़ा

एनआईटी त्रिची से एमसीए की लापता छात्रा ने अपने कथित पत्र में पुरुषों के दबदबे वाली दुनिया की दुखद सच्चाई के शीर्षक से यह भी लिखा कि अगर कोई महिला सुंदर नहीं है, तो उसके लिए पुरुषों से अपनी बात मनवाना या अपने नेतृत्व को स्वीकार कराना वाकई बेहद मुश्किल है. ओजस्वी के बड़े भाई पलाश गुप्ता अपनी लापता बहन को याद करते हुए फफक-फफक कर रो पड़ते हैं. फिर अपने जज्बात पर काबू पाते हुए कहते हैं कि हर गुजरते दिन के साथ हमारे मन में अनहोनी का डर बढ़ता जा रहा है, पर हम अब भी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि मेरी बहन जहां भी हो, सुरक्षित हो.

ये भी पढ़ें- Indore : सड़क के गड्ढों के चलते कोमा में गई बीवी, पति पर दर्ज हो गई FIR

Topics mentioned in this article