Nilgai Guna Accident Death: मध्यप्रदेश के गुना (Guna) जिले में बुधवार शाम एक कार में नीलगाय के आगे का शीशा तोड़ कर अंदर आ जाने से चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची कार में अपनी मां की गोद में बैठी थी, जब नीलगाय के पैर उसके सिर से टकराए. पुलिस ने बताया कि गुना निवासी सोनू जाट अपनी पत्नी और बेटी तान्या के साथ मकर संक्रांति मनाने के लिए अपने पैतृक गांव मगराडा जा रहे थे. जब उनकी कार गुना बाइपास पर दो खंभा क्षेत्र के पास पहुंची, तभी दो नीलगाय अचानक सड़क पर आ गईं. इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता, एक नीलगाय छलांग लगाकर कार के सामने वाले शीशे को तोड़ते हुए अंदर आ गई.
क्या है मामला?
NH 46 पर हादसे में मासूम बच्ची की मौत हो गई, वजह बनी नीलगाय, जिसने अचानक कार में टक्कर मार दी. गुना निवासी सोनू जाट जब अपने परिवार के साथ हाइवे से गुजर रहे थे. उसी वक्त एक नीलगाय ने अचानक उनकी कार के सामने छलांग लगा दी. कार और नीलगाय की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में सवार बच्ची आन्या की घटनास्थल पर मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार जब हाइवे से गुजर रही थी उसी दौरान दो नील गाय अचानक जंगल से निकलकर गाड़ी के सामने आ गई ,जिसमें से एक नील गाय ने कार के ऊपर छलांग लगा दी. नील गाय कार का शीशा तोड़कर उसके अंदर ही फंस गई थी. हादसा जबरदस्त था जिसमें बच्ची की मौत हो गई. गाय को कार से बाहर निकालकर वन विभाग की टीम को दे दिया गया.
बाद में गाय भी नहीं बची
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी. रेंजर और वन विभाग की टीम ने नीलगाय को उठाकर रेस्क्यू वाहन में रखा और इलाज के लिए ले गए. हादसे में नीलगाय की हालत भी गंभीर बताई जा रही थी. जहां इलाज के दौरान नीलगाय की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : Road Accident: दूल्हा बनने से पहले ही उठी अर्थी; दर्दनाक हादसे में युवाओं की मौत, अगले महीने थी एक की शादी
यह भी पढ़ें : IPS Service Meet 2026: पुलिस को सलाम; CM मोहन का ऐलान, 7500 पुलिस कर्मियों की होगी भर्ती, प्रमोशन जल्द
यह भी पढ़ें : Mahabharat Samagam: महाभारत समागम में दिखेगा चक्रव्यूह व अस्त्र-शस्त्र; CM मोहन के हाथों इनका सम्मान