Happy New Year 2026: नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट; SP ने कहा- सतर्क रहें, ऐसा करने पर होगी सख्त कार्रवाई

New Year 2026 Police Advisory: पुलिस अधीक्षक (SP Agar Malwa) विनोद कुमार सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि आम नागरिकों से अपेक्षा है कि है कि वे नववर्ष को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं मर्यादित ढंग से मनाते हुए निर्देशों का पालन करें. आगर मालवा पुलिस आमजन से अपील करती है कि नववर्ष 2026 को शांति, संयम, सौहार्द एवं कानून के दायरे में रहकर मनाएं तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करे..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Happy New Year 2026: नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट; SP ने कहा- सतर्क रहें, ऐसा करने पर होगी सख्त कार्रवाई

New Year 2026 Celebration: नए साल (Happy New Year 2026) के आगमन की तैयारी हो रही है. इस बीच आगर मालवा पुलिस ने नए साल के उत्साह में भंग डालने वालों पर नकेल कसने के लिए एडवाइजरी जारी की है ताकि उत्साह उत्सव तक सीमित रहे न कि हुड़दंग में बदले. नववर्ष 2026 के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा यह विशेष एडवाइजरी जारी की गई  है. जिले में नववर्ष के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु व्यापक इंतजाम किए गए हैं तथा पुलिस बल को पूर्ण सतर्कता के साथ तैनात किया गया है.

New Year 2026: आगर मालवा SP विनोद कुमार सिंह

SP ने क्या कुछ कहा?

पुलिस अधीक्षक (SP Agar Malwa) विनोद कुमार सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि आम नागरिकों से अपेक्षा है कि है कि वे नववर्ष को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं मर्यादित ढंग से मनाते हुए निर्देशों का पालन करें.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भ्रामक अथवा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली पोस्ट, टिप्पणी या सामग्री प्रसारित करने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सतत एवं प्रभावी निगरानी रखी जा रही है.

एसपी सिंह ने आगे बताया कि कानून-व्यवस्था प्रभावित करने वाली किसी भी ऑनलाइन गतिविधि पर तत्काल संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. तेज गति,शराब पीकर वाहन न चलाएं. यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें. ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से सघन जांच की जाएगी.

New Year 2026 Police Advisory: पुलिस एडवाइजरी

जारी की गई एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. उल्लंघन की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी. ध्वनि प्रदूषण न करें. निर्धारित मानकों से अधिक आवाज में डीजे/साउंड सिस्टम बजाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

पिकनिक स्थलों, नदी, डैम एवं जलाशयों के आसपास विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही  जोखिमपूर्ण गतिविधियों से बचें तथा बच्चों व युवाओं पर विशेष ध्यान रखा जाए.

Advertisement

New Year 2026: आगर मालवा पुलिस

युवा पीढ़ी पर अधिक ध्यान 

छात्र-छात्राएं एवं युवा अनुशासित आचरण बनाए रखने छात्रावासों एवं सार्वजनिक स्थलों पर शांति व्यवस्था की अपील की गई है  भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, मॉल, पार्क, होटल एवं रेस्टोरेंट में सतर्क रहने  तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात भी कही गई है.

आपात स्थिति में डायल 112 अथवा नजदीकी थाना से तुरंत संपर्क कर अफवाहों से बचें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.

जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा नववर्ष के दौरान सतत पेट्रोलिंग, फिक्स पिकेट, चेकिंग पॉइंट एवं निगरानी व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू रहेगी, ताकि आमजन सुरक्षित वातावरण में नववर्ष मना सकें.

Advertisement

यह भी पढ़ें : New Year 2026: नए साल के जश्न को लेकर इंदौर पुलिस की चेतावनी; शहर में बिछेगा सुरक्षा का जाल

यह भी पढ़ें : Freedom of Speech: विंध्य व्यापार मेले में हंगामा, CM मोहन की मौजूदगी में युवक ने किसे कहा Vyapam का सरगना

Advertisement

यह भी पढ़ें : Suicide Viral Video: 'राम-राम! अब जीने की हिम्मत नहीं'; ये कहकर युवक ने खाया जहर, क्यों मौत को लगाया गले?

यह भी पढ़ें : Minor Girl Sold: हरदा में नाबालिग को शादी के लिए बेचा, पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, रेप समेत कई धाराएं दर्ज