How to Spot a Fraud : अगर आप ATM से पैसे निकाल रहे हों और कोई अनजान व्यक्ति आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करे या मदद की पेशकश करे... तो सतर्क रहें. यह शातिर ठगों का तरीका हो सकता है. ये लोग चालाकी से आपका ATM कार्ड बदलकर आपके खाते से पैसा चुरा सकते हैं. मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक शख्स के साथ ऐसी ही घटना हुई. एक बदमाश ने मदद का बहाना बनाकर उसका ATM कार्ड बदल दिया और उसके खाते से ₹1,40,700 निकाल लिए.
कैसे बनाया बेवक़ूफ़ ?
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह सरदार पटेल चौराहे पर एक ATM से पैसे निकालने गया था. वहां एक सभ्य दिखने वाले युवक ने मदद का भरोसा दिया और चालाकी से उसका ATM कार्ड बदल दिया. पीड़ित को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उसके खाते से पैसे निकलने के संदेश मोबाइल पर आए. उसने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन तब तक उसका खाता पूरी तरह खाली हो चुका था.
ये भी पढ़ें :
• वशीकरण के नाम पर गहने और कैश पार, बदमाशों ने महिला को ऐसे ठगा ! छानबीन शुरू
• Fraud : ये KCC क्या है ? किसानों के साथ हुआ 40 लाख का फ्रॉड ! बैंक मैनेजर पर FIR दर्ज
• बीमार किसान के साथ फर्जीवाड़ा, फेक बैंक खाता खोलकर निकाल लिए 386000 रुपये
पुलिस अब CCTV कर रही चेक
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने IT टीम की मदद से उन ATM के सीसीटीवी फुटेज जुटाए, जहां से पैसे निकाले गए थे. थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी ने रतलाम जिले के जावरा और राजस्थान के प्रतापगढ़ में स्थित ATM से पैसे निकाले. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.
आप कैसे रखें सावधानी ?
- ATM इस्तेमाल करते वक्त सतर्क रहें.
- किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें.
- अपना ATM पिन और अन्य जानकारी गुप्त रखें.
- ATM कार्ड खोने पर तुरंत उसे ब्लॉक करवाएं.
- किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत पुलिस और बैंक को खबर करें.