Negligence On Voter List Work : मध्य प्रदेश के सीहोर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने तीन विधानसभा क्षेत्र बुधनी, इछावर और सीहोर के 31 बीएलओ का माह दिसंबर का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं. इन 31 बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का कोई कार्य नहीं किया गया. उनकी प्रगति शून्य पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक दिन का वेतन काटने के यह आदेश दिए.
डीएम ने इनसे की चर्चा
डीएम ने बीते दिन वीडियो कांन्फ्रेंस से जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारियों, बीएलओ और सुपरवाईजर से चर्चा की थी. कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पाया गया कि विधानसभा क्षेत्र 156-बुधनी के 23, इछावर के 3 एवं सीहोर 5 मतदान केन्द्र के बीएलओ के कार्य की प्रगति शून्य पाई गई, जो कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही को दर्शाता है.
विधानसभा क्षेत्र बुधनी, इछावर और सीहोर से ये नाम शामिल
निर्मल मीणा, दीपक चौहान, गिरजा शांकर पांडे, कामिनी वर्मा,लखन कीर, राधेश्याम निमोद, सुशील, बलराम पाण्डे, राजेन्द्र यादव, रामकुमार शर्मा, मनमोहन शर्मा, प्रियंका मैथल, महेश कुमार वर्मा, छोटेलाल कुशवाह, सौभागसिंह राजपुर, कैलाश चन्द्र कटारे, हुकुमसिंह यदुवंशी, ममता मालवनय, मगलसिंह राजपूत, छिदगांव मौजी के ममता साहू, सुरेश कुमार पाटिल, कमल शर्मा, रामबक्श पर्ते, बीएलओ मंजू बोयत,बनेसिंह मेवाडा, भागीरथ जांगडे, शिवदयाल गौर, बाला प्रसाद गुर्जर, दिनेश शुक्ला, नवीन बैरागी, राजेश भावसार का माह दिसंबर 2024 के वेतन से एक दिवस के वेतन काटे जाने का आदेश दिया गया.
ये भी पढ़ें- 'योगी' ने 'विष्णु' को भेजा महाकुंभ का न्योता, अब सीएम साय करेंगे ऐसा इंतजाम