Snake Bite Case: 8 महीने की प्रेग्नेंट महिला को सांप ने काटा, 4 दिनों के इलाज के बाद हुई मौत 

MP News: नीमच में 8 महीने की एक गर्भवती महिला को सांप ने काट लिया. इसकी वजह से उसकी और उसके गर्भ मे पल रहे बच्चे की मौत हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Snake Bite Case: मध्य प्रदेश के नीमच में एक प्रेग्नेंट महिला को सांप ने काट दिया. इसके चलते उसकी मौत हो गई है. महिला 8 महीनें की गर्भवती बताई जा रही है. पूरा मामला जिले के  मनासा तहसील क्षेत्र के कंजार्डा पठार के समीप धाप्पड़ा गांव का है. 

सोते वक्त सांप ने काटा

बताया जा रहा है कि 25 साल की एक गर्भवती महिला अपने घर में सो रही थी. इस दौरान उसे सांप ने काट लिया. इस बात की जानकारी उसने अपने पति को दी. जिसके बाद पति ने सांप को मार दिया. महिला को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर्स ने महिला का इलाज शुरू किया. 4 दिनों तक महिला अस्पताल में भर्ती भी रही. लेकिन सोमवार की रात को उसने दम तोड़ दिया.

गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत 

मृतका संगीता बाई पति देवी लाल भील 8 माह की गर्भवती भी थी. इससे उसके गर्भ मे पल रहे शिशु सहित उसकी मौत हो गई. वही मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें Schools Holiday: MP के इन जिलों की स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, भारी बारिश के कारण प्रशासन ने लिया फैसला

Advertisement

ये भी पढ़ें Direct Dil se: डिप्टी CM ने खोले जिंदगी के राज, बताया- शादी से पहले माहिर थे इस काम में... 

ये भी पढ़ें ट्रेन से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए CM साय और डिप्टी सीएम,आज BJP के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे 

Advertisement

Topics mentioned in this article