राजस्थान और एमपी की पुलिस कर रही थी तलाश, 9 सालों से आरोपी चल रहा था फरार, अब पकड़ा गया

Accused Arrested :  कई सालों से आरोपी भूरा की तलाश राजस्थान और एमपी की पुलिस कर रही थी. आरोपी 9 सालों से फरार चल रहा था. अब पकड़ा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Neemuch  : नीमच जिले की कुकडेश्वर पुलिस ने शनिवार को 33 साल के शातिर बदमाश सरदार ऊर्फ भूरा पिता मन्ना बंजारा को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर राजस्थान व एमपी के अलग-अलग थानों पर कई केस दर्ज है. इनमें वह पिछले 9 साल से फरार था. इसके साथ नीमच जिले की पुलिस ने आरोपी पर 17 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई. कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी सौरभ शर्मा व टीम ने आरोपी को पकड़ा.

थाना कुकड़ेश्वर का रहने वाला है भूरा 

आरोपी सरदार उर्फ भूरा उर्फ भुरिया, पिता मन्ना बंजारा, उम्र 33 साल, निवासी गांव आमद, थाना कुकड़ेश्वर का रहने वाला है. वह 2017 से फरार था. उसके खिलाफ थाना कुकड़ेश्वर में अपराध क्रमांक 255/2017 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज था.

Advertisement

मनासा न्यायालय से जारी स्थायी वारंट में भी वह वांछित था. पुलिस ने 21 मार्च 2025 को उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी के खिलाफ रामपुरा थाने में भी स्थायी वारंट जारी है. इसके अलावा वह मनासा, जीरन, जावद और राजस्थान के बनेड़ा (जिला भीलवाड़ा) थाने के मामलों में भी फरार था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP में हर दिन 20 दुष्कर्म! 5 साल में 19% बढ़े बलात्कार के मामले, सदन में सरकार के आंकड़ों ने चौंकाया

Advertisement

इस थाने पर, इतना इनाम दर्ज

आरोपी इमरान पर कुकडेश्वर थाने पर 2 हजार, रामपुरा थाने पर 2 हजार, मनासा थाने पर 10 हजार तथा जीरन थाने पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित है. इस तरह जिलेभर में कुल 17 हजार रुपए का इनाम घोषित है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, प्रधान आरक्षक मनोज भाटी, मनोज टांक, बाबुलाल अहिरवार, आरक्षक भुरसिंह डोडियार, दीपक परमार, वीरेंद्रसिंह चौहान, लाल बहादुर भाटी, राजेश तानान और सुनील भुरिया की अहम भूमिका रही.

ये भी पढ़ें- BJP क्यों मना रही है इंदौर में पहली बार 'बिहार दिवस' ? सीएम बोले '...हीरे ही हीरे भरे पड़े हैं'