निजी रिश्ते अपने घर में निभाईए... बजट सत्र में आपस में भिड़ गए कांग्रेसी पार्षद, हाथापाई भी हुई

MP News: मध्य प्रदेश के नीमच में नगर पालिका के बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल आपस में भिड़ गए. यहां इनके बीच जमकर हाथापाई भी हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नीमच में सोमवार की दोपहर को नीमच नगर पालिका परिषद के बजट सत्र के दौरान खूब हंगामा हुआ. ये हंगामा पक्ष और विपक्ष के बीच नहीं बल्कि विपक्ष के कांग्रेसी पार्षदों के बीच हुआ. यहां कांग्रेसी पार्षद आपसे में ही भिड़ गए. बात हाथापाई तक पहुंच गई. 

ये है मामला 

शहर के पुरानी नगर पालिका बंगला नंबर 60 स्थित सभा कक्ष में यह बजट सत्र आयोजित किया गया. इस दौरान सत्र में जमकर हंगामा हो गया. यहां बजट सत्र के दौरान कांग्रेस पार्षद आपस में ही उलझ गए. हालात हाथापाई तक पहुंच गई.इसके बाद मौजूद कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के पार्षदों ने हाथापाई कर रहे कांग्रेस पार्षदों को छुड़ाया.

दरअसल यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब शहर के इंदिरा नगर क्षेत्र की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल द्वारा बजट सत्र के दौरान उनके वार्ड में एक सड़क स्वीकृत करने से उत्साहित होकर नगर पालिका अध्यक्ष का चलते बजट सत्र में स्वागत करना चाहा.

इस पर नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति के द्वारा आपत्ति करते हुए, उन्हें विपक्ष की भूमिका का निर्वाह करने और व्यक्तिगत रूप से बजट सत्र के बाद स्वागत करने को कहा. इस बीच विवाद बढ़ गया और कांग्रेस पार्षद हरगोविंद दीवान और नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति के बीच तू तो मैं में होने लगी. हालत हाथापाई तक पहुंच गए. इसके बाद मौजूद कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों ने दोनों को छुड़ाकर अलग किया.

इस दौरान काफी देर तक नगर पालिका की बैठक में हंगामा चलता रहा. इस बीच सत्तारूढ़ भाजपा के द्वारा सर्वसम्मति से बहुमत के आधार पर बजट पारित कर दिया गया. वहीं बैठक में कांग्रेस पार्षदों के गुत्थमगुत्था होने का वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें आग ने रोका दो एक्सप्रेस ट्रेनों का रास्ता, बांसा पहाड़ के जंगल में काफी देर तक खड़ी रही ट्रेनें

इनका कहना

कांग्रेस पार्षद व नगर पालिका नीमच के नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने कहा कि हमारी एक महिला पार्षद से नगर पालिका अध्यक्ष ने पूर्व नियोजित तरीके से स्वागत की योजना बना रखी थी. इस पर कांग्रेसी पार्षदों ने ऑब्जेक्शन लिया. उन्हें कहा कि परिषद में विपक्ष का काम करिए, आपके निजी रिश्ते घर जाकर निभाइए. विपक्ष को अपना काम करना है कांग्रेसी पार्षद बीजेपी से मिले हुए हैं इस संबंध में में अपने वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराऊंगा या तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें या फिर मैं इस्तीफा दे दूंगा. कांग्रेस की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने कहा कि जीतने बाद जनप्रतिनिधि सबका होता है. दुर्गा लाल पार्षद के वार्ड में सड़क बनाने की बात पर हमने उनका स्वागत किया था. लेकिन नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ज़बरदस्ती कर रहे हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें जिंदा बच्चा को नहीं मारते हैं ... और कर दिया 4 महीने की गर्भवती का अबॉर्शन! सरकारी अस्पताल की डॉक्टर पर रिश्वत मांगने का लगा आरोप


 

Topics mentioned in this article