एमपी में क्रिकेट के मैदान में उतर गए नीमच कलेक्टर और एसपी, ऐसे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Neemuch : सीएम के आगामी दौरे के कार्यक्रम को लेकर नीमच कलेक्टर और एसपी मेला ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे. लेकिन यहां निरीक्षण के बाद क्रिकेट के मैदान में उतर गए. फिर क्या दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News In Hindi :  मध्य प्रदेश के नीमच में डीएम और एसपी की बल्लेबाजी देखकर हर कोई दंग रह गया. इस दौरान जिले के दोनों शीर्ष अधिकारियों ने युवाओं के साथ क्रिकेट खेलकर उनका हौसला बढ़ाया. तारीफ की. बता दें,  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगामी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल रामपुरा पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया. उन्होंने सभा स्थल और मंच निर्माण की व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

कॉलेज के पीछे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका अधिकारियों को मैदान का समतलीकरण करने के निर्देश दिए. विद्युत वितरण कंपनी को मेला ग्राउंड की बिजली लाइन शिफ्ट करने को कहा. कॉलेज के पीछे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. रामपुरा-खेतपाल्या रोड पर बसों और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिए भी निर्देश जारी किए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अब EWS बच्चों को भी मिलेगा नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार, हाई कोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश

एसपी ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा

निरीक्षण के दौरान एक रोचक घटना सामने आई. कलेक्टर और एसपी ने रामपुरा कॉलेज के मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवाओं के साथ मैच खेला. कलेक्टर चंद्रा ने बल्लेबाजी में चौके-छक्के लगाए. एसपी जायसवाल ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन बाद में शाह नवाज की गेंद पर आउट हो गए. दोनों अधिकारियों ने युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें क्रिकेट बॉल खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी. इस दौरान एसडीएम पवन बारिया, आरआई विक्रम सिंह, तहसीलदार रामपुरा, थाना प्रभारी आरसी डांगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Wheat MSP: यहां गेहूं किसानों को MSP के साथ मिल रहा है बोनस का तोहफा, अन्नदाताओं के खिले चेहरे

Advertisement