NDTV World Summit 2025: क्या AI भविष्य की नौकरियों के लिए खतरा है? AI एक्सपर्ट नितिन मित्तल ने क्या कहा

NDTV World Summit 2025: एआई एक्सपर्ट नितिन मित्तल ने Sovereign AI का जिक्र करते हुए कहा कि अगर भारत के पास ये मॉडल नहीं होगा तो हम अपनी संस्कृति, भाषा को संरक्षित करने की क्षमता गंवा देंगे. हम अपने नागरिकों को वैसी भाषा के बारे में नहीं बता सकते हैं जो वो जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NDTV World Summit 2025: क्या AI भविष्य की नौकरियों के लिए खतरा है? AI एक्सपर्ट नितिन मित्तल ने क्या कहा

NDTV World Summit 2025: एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 आज से शुरू हो चुका है. इस समिट में देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल हो रही हैं. NDTV वर्ल्‍ड समिट 2025 में 'आखिरी नौकरी? एआई और काम का भविष्य' सेशन में डेलॉयट के प्रिंसिपल और ग्‍लोबल AI लीडर नितिन मित्‍तल ने कहा कि AI प्रणालियां जो न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपने लक्ष्य निर्धारित कर सकती हैं, योजना बना सकती हैं और कार्रवाई कर सकती हैं.उन्होंने एआई को तीन श्रेणियों Agentic, Sovereign और Physical में बांटा. उन्होंने एआई द्वारा संस्कृति और भाषा को संरक्षण की भी बात की. 

क्या AI हमसे नौकरियां छीन लेगा?

क्या AI हमसे नौकरियां छीन लेगा. इस सवाल पर मित्तल ने कहा कि चुनौती ये है कि आप नौकरी पर पड़ने वाले असर की जगह ये सोचिए कि कैसे हम इसके निवेशक बने और AI का जमकर इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि AI के बारे में ज्यादा सोचना छोड़ दीजिए बल्कि इसके बारे में और जानिए. जब रेलवे का वाष्प इंजन आया था तो उस वक्त भी लोगों को चिंता हुई थी. AI भी उससे अलग नहीं है. 

नितिन मित्तल ने कहा कि एआई की चिंता करने से ज़्यादा साथ काम करने वाले लोगों की चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'जो लोग लगातार सुधार करने की जिज्ञासा दिखा रहे हैं. वह सुरक्षित हैं.' यह पूछे जाने पर कि एआई क्रांति में भारत को एक बैक-ऑफ़िस बनने से कैसे रोका जाए, मित्तल ने कहा, 'भारत के पास स्वाभाविक बढ़त है. सेवा उद्योग की वजह से एआई में तकनीक के प्रयोग में भारत को एक स्वाभाविक बढ़त हासिल है, लेकिन सवाल यह है कि 'इसका फ़ायदा कैसे उठाया जाए?' इसके लिए बड़े पैमाने पर कौशल और निवेश की आवश्यकता है.'

मित्तल ने Sovereign AI का जिक्र करते हुए कहा कि अगर भारत के पास ये मॉडल नहीं होगा तो हम अपनी संस्कृति, भाषा को संरक्षित करने की क्षमता गंवा देंगे. हम अपने नागरिकों को वैसी भाषा के बारे में नहीं बता सकते हैं जो वो जानते हैं.

Advertisement

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में नितिन मित्तल ने कहा, "मैंने एआई के कारण एक भी नौकरी जाते नहीं देखी. कोडिंग इसका एक आदर्श उदाहरण है. जिन नौकरियों पर असर पड़ता है, वे इंसान द्वारा की जाने वाली होती हैं, जैसे कि व्हाइट कोडिंग. ख़ास तौर पर एजेंटिक एआई, और निकट भविष्य में फ़िज़िकल एआई, नौकरियों पर असर डालेगा, लेकिन मैंने एआई के कारण एक भी नौकरी जाते नहीं देखी. AI इकोनॉमी भविष्‍य है. भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लिटरेसी मिशन की शुरुआत, 1 करोड़ युवाओं को देंगे AI प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें : National Unity Day 2025: एकता नगर में PM मोदी की मौजूदगी में यूनिटी दिवस परहोगी भोपाल की बेटियों की प्रस्तुति

यह भी पढ़ें : Gajalakshmi Temple: दीपावली पर नोटों से सजेगा गजलक्ष्मी का दरबार, 2100 लीटर दूध से होगा अभिषेक

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mahakal Laddu Prasad: बीपी व शुगर के मरीज के लिए खास महाकाल लड्‌डू प्रसाद, श्री अन्न से शरीर होगा प्रसन्न