NDTV IMPACT: महीनों से खड़ी शव वाहनों को सीएम यादव ने दिखाई हरी झंडी, हर जिले को मिले दो वाहन

Shav Vahan MP: एनडीटीवी की खबर दिखाए जाने के बाद सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है. शवों को नि:शुल्क लाने ले जाने के लिए पूरे प्रदेश में 148 शव वाहनों को रवाना किया गया है. सीएम यादव ने इसकी जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भोपाल में सीएम यादव ने दिखाई शव वाहनों को हरी झंडी

Free Shav Vahan in MP: मध्य प्रदेश में शवों को ले जाने के लिए कई बार परेशानी की शिकायतें सामने आ रही थी. इसको लेकर NDTV ने एक खास रिपोर्ट भी दिखाई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम यादव ने प्रदेश के लिए 148 शव वाहनों को हरी झंडी दिखाई है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में ऐसा करने वाली केवल मध्य प्रदेश सरकार है. लोगों को शव ले जाने के लिए मुफ्त में सेवा दी जाएगी.

एमपी के हर जिले के लिए फ्री शव वाहन

एमपी सरकार की नि: शुल्क सुविधा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाने के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कई जनहित हितैषी योजना चलाई जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनहित हितैषी योजना लागू की जा रही है. कई बार ऐसी तस्वीर सामने आती है, जिसमें शव को साइकिल और हाथ गाड़ी से ले जाया जा रहा है. एमपी सरकार नि: शुल्क सुविधा देने जा रही है. पूरे देश में केवल एक मध्य प्रदेश सरकार है जो यह सुविधा देने जा रही है. 148 शव वाहन की व्यवस्था हमारे द्वारा की जा रही है.

हर जिले में शव वाहन

सीएम यादव ने जानकारी दी कि हर जिले में दो शव वाहनों की व्यवस्था की गई है. अतिरिक्त शव वाहनों की व्यवस्था हमारे द्वारा की गई है. ग्रामीण अंचल में भी इसकी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार से ही इस सुविधा का लाभ मध्य प्रदेश में मिलना शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :- Vegetable Price Hike: भारी बारिश असर किचन पर! एकदम से बढ़ गई सब्जियों के दाम, जानें - क्या हैं नए रेट्स

Advertisement

क्या था मामला?

भोपाल के मिसरोद में एक खुला मैदान है. वहां कतार में 150 से ज्यादा शव वाहन वैन खड़े थे. अप्रैल 2025 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन गाड़ियों की घोषणा की थी. वादा था कि अब कोई शव कंधे या ठेले पर नहीं जाएगा. कॉल सेंटर 1080 होगा, मेडिकल कॉलेजों में वैन तैनात होंगी, हर अंतिम यात्रा को गरिमा मिलेगी. लेकिन, जुलाई बीत गया गाड़ियां वहीं की वहीं खड़ी थी. इसके बाद सीएम यादव ने 148 वाहनों को हरी झंडी दिखाई है.

ये भी पढ़ें :- आबकारी आरक्षक परीक्षा में टी-शर्ट के कलर के आधार पर परीक्षार्थियों को केंद्र से लौटाया, जानें - क्या है नियम

Advertisement
Topics mentioned in this article