
Three Policemen Transferred: ग्वालियर जिले के थाना क्षेत्र के इंदरगंज में रॉल कॉल के दौरान गाली-गलौज मामले में सब इंस्पेक्टर और दोनों आरक्षकों को डीजीपी ने ग्वालियर से हटाकर शहर से 500 किलोमीटर दूर इलाके में भेज दिया है. बता दें, शनिवार को एनडीटीवी MP-CG चैनल ने मामले को गंभीरता से उठाया था. एनडीटीवी की खबर का संज्ञान लेते हुए उक्त कार्रवाई की है.
जांच के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को को लाइन अटैच कर दिया गया
गौरतलब है उक्त विवाद को अन्य पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे शांत कराया था. इस बीच विवाद की क्लिपिंग वरिष्ठ पुलिस अफसरों के ग्रुप पर डाल दी गई. प्रभारी एसपी राकेश सगर ने सीएसपी अशोक जादौन से मामले की जांच कराई और तीनों पुलिस वालों को लाइन अटैच कर दिया.
एनडीटीवी की खबर का पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने संज्ञान लिया
रिपोर्ट के मुताबिक एनडीटीवी चैनल पर प्रमुखता से खबर दिखाने से पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने मामले का संज्ञान लिया. मूलतः ग्वालियर निवासी डीजीपी सक्सेना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्वालियर के आईजी अरविंद सक्सेना को जांच का निर्देश दिया और आईजी की रिपोर्ट मिलते ही डीजीपी ने तीनो पुलिस कर्मियों को जॉन से बाहर भेज दिया.
आईजी की रिपोर्ट के बाद डीजीपी ने पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया
आईजी जांच रिपोर्ट में बताया गया कि शुक्रवार को थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी में एसआई अतर सिंह कुशवाह ने गणना बुलाई थी. इस गणना के दौरान एसआई ने स्टाफ को बीट में चल रहे गलत कामो को लेकर चेतावनी दी थी और आरक्षकों की कार्यप्रणाली को लेकर चेतावनी दी थी. इस बीच शुरू हुआ विवाद हुआ गाली-गलौज में बदल गया.