जागते रहो... यहां पानी पर पहरा, ड्रमों में ताला, सड़कों पर हंगामा, क्यों नहीं मिला नल से जल, देखिए NDTV पड़ताल

Water Crisis: लोगों में चीख-पुकार मच रही है, कागजों में तो खूब काम दिख रहा है. हर दिन  मेंटेनेंस हो रहा है, करोड़ों रुपए बिजली पर खर्च हो रहे हैं. इतना खर्च पानी पर होने के बार आखिर पानी जा कहां जा रहा है?

Advertisement
Read Time: 7 mins

Water Crisis in Madhya Pradesh: यहां ट्रिपल इंजन की सरकार है. यहां के लोग सोने-चांदी (Gold-Silver) के बक्सों पर नहीं, पानी के ड्रम पर ताला लगा है. लोग पानी की पहरेदारी कर रहे हैं. ये सब दृश्य मध्यप्रदेश के शिवपुरी के हैं. गुना-शिवपुरी (Guna Lok Sabha Seat) से सांसद (Member of the Lok Sabha) बनकर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एक बार फिर से केन्द्रीय मंत्री (Modi 3.0 Cabinet Minister) बन गये हैं. अपने भाषणों में वो ट्रिपल इंजिन के सरकार की बात कहते रहे लेकिन हकीकत ये है कि शिवपुरी (Shivpuri) में पानी की समस्या (Water Crisis) इस कदर है कि लोग पानी भरने के बाद ड्रम में ताला लगाकर रखते हैं, रात-रात भर जाग कर लोग पानी भरते हैं फिर उसकी पहरेदारी भी करनी पड़ती है ताकी पानी चोरी ना हो जाए. यहां लोगों के कंठ सूखे हुए हैं. जनता की इस परेशानी को समझने के लिए NDTV की टीम शिवपुरी के कई मोहल्लों में पहुंची. हमने रातभर लोगों की परेशानी को अपने कैमरे में कैद किया और आपके सामने लेकर आए हैं.

NDTV Ground Report: शिवपुरी में पानी पर पहरे की ग्राउंट रिपोर्ट करते हमारे साथी अतुल गौड़

बिग पिक्चर इन आंकड़ों से समझिए

विधानसभा में शिवपुरी के पोहरी विधायक ने एक सवाल उठाया था, जिसके मुताबिक वहां 468 गांव हैं, जिसमें 50 प्रतिशत पानी की समस्या अप्रैल में ही शुरू हो जाती है जिसमें 80,000 से ज्यादा परिवार प्रभावित होते हैं.

Advertisement

तलैया मोहल्ले की ग्राउंड रिपोर्ट  

यहां पानी की विकट समस्या है. पानी चोरी हो जाता है. इसलिए इसे पहरे पर रखा जाता है. ड्रमों पर ताला लगा देते हैं. पास में खड़ी महिला के साथ युवक बीच में बोला कि एक-एक कुप्पी (तेल के पुराने डिब्बे) से बड़ी मुश्किल से ड्रम भरते हैं. सुबह-सुबह बच्चे स्कूल ट्यूशन जाते हैं. उनके लिए पानी लगता है. पानी चोरी हो जाता है इसलिए इस पानी को बचाने के लिए ताला लगा दिया. ड्रम के ऊपर तारा लगा दिया है.

Advertisement

NDTV Ground Report: शिवपुरी में पानी पर पहरा

मणि खेड़ा तक पानी की पाइप लाइन डाली है, लेकिन पानी नहीं आता. नल तो है लेकिन जल नहीं आता. यहां के लोगों ने बताया कि जल संकट जैसे-जैसे बढ़ेगा वैसे-वैसे ताला भी सुरक्षा नहीं दे पाएगा. वहां मौजूद एक शख्स बीच में ही बोला कि पानी का संकट बढ़ेगा तो ताला भी तोड़कर लोग पानी चुरा लेंगे.

NDTV Ground Report: शिवपुरी में पानी का संकट, रात भर पानी की जुगाड़ में रहते हैं लोग

पानी के लिए रातभर जगते हैं लोग

शिवपुरी शहर में जल संकट इतना ज्यादा गहरा गया है कि लोगों को सारी रात जागकर पानी भरना पड़ रहा है. लोग अपनी बारी का इंतज़ार करते हैं, लेकिन कई बार फिर भी बर्तन खाली रहते हैं.

Advertisement
फतेहपुर, लाल माटी, संजय कॉलोनी, गोविंदपुरी, लोधावली, जवाहर कॉलोनी, महाराणा प्रताप नगर ऐसे कई इलाके हैं जहां लोग इसी तरह रात-रात भर जाग कर पानी के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं.

स्थानीय महिला बताती हैं कि हम तीन-तीन बजे तक रात को जाकर पानी भर रहे हैं, फिर भी पानी नहीं मिल रहा. पानी की बहुत समस्या है. दिन में मजदूरी करते हैं, रात में पानी भरना पड़ता है. पूरी-पूरी रात पानी भरते हैं. कई बार तो पानी भरते-भरते सुबह के 5-6 बज जाते हैं. 

NDTV Ground Report: शिवपुरी में पानी का संकट, रात भर पानी की जुगाड़ में रहते हैं लोग

ऐसे करते है पानी के लिए जतन

समय रात के लगभग 3 बजे. कोई ठेले पर पानी ढो रहा है तो कोई हाथ से पानी भरकर ला रहा है, कई लोग ऑटो और लोडिंग वाहनों का भी इस्तेमाल करते हैं. एक शख्स ने बताया कि मैं एक किलोमीटर दूर पानी लेने जा रहा हूं. खाली डिब्बों को ठेले पर रख दिया है. कई चक्कर चलेगा तब रात के समय पानी लाऊंगा. ये समस्या नगर पालिका को बताई है, लेकिन कोई कोई सुनवाई नहीं हुई.

NDTV Ground Report: शिवपुरी में पानी का संकट

स्थानीय निवासी चांद खान कहते हैं कि हम लोग रात को बारी-बारी से नंबर के अनुसार पानी भरते हैं. बड़े ही नसीब से पानी मिलता है. कभी एक डिब्बा तो कभी चार डिब्बे पानी का जुगाड़ हो पाता है. एक अन्य युवक जोकि हाथ में खाली पानी का डिब्बा लिए हुए है, उसने कहा कि बहुत परेशान हैं, नल आती नहीं,  बोर है नहीं है, बस 2 मिनट के लिए पानी मिलता है. हम सब पानी के लिए बहुत परेशान हैं.

NDTV Ground Report: शिवपुरी में पानी का संकट, रात भर पानी की जुगाड़ में रहते हैं लोग

क्या भ्रष्टाचार की लहर में गुम हो गया पानी?

शहर को पानी देने वाली सिंध नदी जलावर्धन योजना के तहत शहर में पाइपलाइन बिछाई गई है और यह पाइपलाइन बार बार डैमेज होती है. पाइपलाइन खराब होने से शहर में जल संकट गहरा जाता है. खुद नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि भ्रष्टाचार से पानी की परेशानी हो रही है.

शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का कहना है कि वार्ड में हजारों ट्यूबवेल लगे हैं. इन ट्यूबवेलों में लाखों-करोड़ों रुपये के मोटर व पाइप डाले गए हैं. अगर उनसे पानी नहीं दिया जा रहा तो उनमें मोटर और पाइप नहीं डाली जानी चाहिए. सर्वे करवाइए और नगर पालिका की सारी फाइलें निकलवाइए. इतनी सारी मोटर हैं और इतने सारे पाइपलाइन क्यों डाले जा रहे हैं? बिल्कुल मैं जिम्मेदारी ले रही हूं.

लोगों में चीख-पुकार मच रही है, कागजों में तो खूब काम दिख रहा है. हर दिन  मेंटेनेंस हो रहा है, करोड़ों रुपए बिजली पर खर्च हो रहे हैं. इतना खर्च पानी पर होने के बार आखिर पानी जा कहां जा रहा है?

चुनाव के दौरान सिंधिया ने कहा था कम बारिश से हो रही परेशानी

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना था कि बारिश कम हुई है लेकिन सरकार समाधान की कोशिश कर रही है.

ग्वालियर चंबल इलाके में बिजली बस बहुत कम वर्षा हुई यही सीजन है कि वाटर लेवल कम होता है. बोरिंग भी 700-800 फीट नीचे चली गई और पिछली बारिश की वजह से जो हमारे बंद और सब नदी नाले भरने चाहिए थे, वह 30 40% कम वर्षा के चलते नहीं भर पाए. इस बार संकट जरूर है लेकिन हम उसका समाधान निकालने की बात कर रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद

NDTV Ground Report: शिवपुरी में पानी का संकट, रात भर पानी की जुगाड़ में रहते हैं लोग

नहीं मिला समाधान तो सड़कों पर लोगों का विरोध

सिंधिया ने भले ही मामला संभालने की बात कही हो लेकिन समाधान नहीं निकल रहा है. लोग सड़क पर आकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. ये जो भी तस्वीरें हमने आपको दिखाई. उसके लिए NDTV की टीम रात भर शिवपुरी शहर के कोने-कोने जाकर पड़ताल करके जुटाई है. चूंकि NDTV हमेशा से ही जनसरोकार के मुद्दे उठाते रहा है इसलिए हम आम जन की तकलीफ को आपसे साझा करने की कोशिश की है. साथ ही सरकार को यह दिखाने की कोशिश की है कि सरकार सुन लो प्यासे कंठों की गुहार... यहां पहुंचा दो नल से जल हर द्वार...

यह भी पढ़ें : Ration Scam: देख रहा है... मुर्दे ले रहे हैं राशन, पंचायत भवन में है सरपंच और सचिव जी का कब्जा

यह भी पढ़ें : PM-Kisan Samman Nidhi: 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को ₹20 हजार Cr, आज PM Modi जारी करेंगे 17वीं किस्त

यह भी पढ़ें : PDS Scam: e-KYC के बहाने सेल्समैन ने हितग्राहियों के लिए फिंगर प्रिंट और डकार गया तीन महीने का राशन

यह भी पढ़ें : स्कूल चलें हम अभियान: प्रवेशोत्सव आज से, CM मोहन और मंत्री होंगे शामिल, फ्री में दी जाएंगी पाठ्य पुस्तक

Topics mentioned in this article