Navratri 2023 : इन दो देवियों के नाम से बना है MP का देवास, दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं भक्त 

मध्य प्रदेश के देवास में माता टेकरी पर स्थित माँ तुलजा भवानी (Maa tulja bhavani) और माँ चामुंडा (Maa chamunda) के मंदिर में अच्छी ख़ासी भीड़ उमड़ रही है देवास शहर का यह मंदिर हज़ार साल पुराना है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा

Navratri 2023 : हिन्दू धर्म में नवरात्रि (Navratri) का अलग ही महत्व है. शारदीय नवरात्रि (Navratri 2023) रविवार से प्रारंभ हो गई है. गुरुवार को नवरात्रि का पांचवा दिन हैं. इन पवित्र नौ दिनों में हर कोई माता की भक्ति में लीन हो जाता है. देवी मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं. माता के चमत्कारों की कहानियां भी काफी प्रचलित है. ऐसे ही मध्यप्रदेश (MP) के देवास (Dewas) के एक खास मंदिर की कहानी हम आपको बताएंगे जिनकी मूर्ति चट्टान में उकेरकर बनाई गई है. इस मंदिर का नाम है मां चामुंडा तुलजा भवानी है. इस मंदिर को माता टेकरी के नाम से भी जाना जाता है. 

माता टेकरी का मंदिर मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्थित है...देवास यानी दो देवियों का वास. नवरात्रि के दिनों में मां के दरबार में भक्तों का तांता लगा है. मध्य प्रदेश के देवास में माता टेकरी पर स्थित मां तुलजा भवानी (Maa tulja bhavani) और मां चामुंडा (Maa chamunda) के मंदिर में अच्छी ख़ासी भीड़ उमड़ रही है देवास शहर का यह मंदिर हज़ार साल पुराना है.

Advertisement

देवी सती के रक्त की गिरी थी बूंद

मान्यता है कि यहां देवी सती के रक्त की बूंद गिरी थी. इसकी वजह से टेकरी को शक्तिपीठ माना जाता है. इस शहर के नाम देवास (Dewas) दो देवियों के वास से ही बना है. देवास की माता टेकरी नाथ संप्रदाय का सिद्ध स्थल है और कई ऋषि मुनियों की तपोभूमि भी रहा है. देवास शहर का यह मंदिर हज़ार वर्ष पुराना है टेकरी पर मां चामुंडा देवी की मूर्ति दसवीं शताब्दी की बताई जाती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Home Remedies : हल्दी से मिल सकती है सोने सी दमकती स्किन, खूबसूरती निखारने के लिए करें ये उपाय

Advertisement

टेकरी से उज्जैन के बीच बनी हैं एक सुरंग

कहा जाता है कि देवास की माता टेकरी से उज्जैन के बीच एक सुरंग बनी हैं. जिसे गुप्त रूप से आने जाने के लिए तैयार किया गया था ऐसा बताया जाता है कि सुरंग 45 किलोमीटर लंबी है, जो देवास से उज्जैन के भर्तृहरि गुफा तक जाती है. कहते हैं उस समय राजा भर्तहरि इसी रास्ते से माता के दर्शन करने के लिए डिग्री आते थे.

मंदिर से जुड़ी मान्यता है बेहद खास 

माता के भक्त दर्शन करने के लिए यहां दूर दूर से आते हैं वे देवास का ये शक्तिपीठ 52 शक्तिपीठों में शामिल है इसकी अनोखी प्रसिद्धि के कारण यहां बैठी दो बहने हैं मां चामुंडा और मां तुलजा के दरबार में दो देवियां हैं मां तुलजा भवानी और चामुंडा देवी को बहन माना जाता है. देवास में माता पर दक्षिण दिशा की ओर माता तुलजा भवानी का मंदिर है. जो बड़ी माता है, मंदिर में माता के मुख के दर्शन किए जाते हैं, मंदिर चामुंडा माता मंदिर जितना ही प्राचीन है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा को बहन कहा गया है मां तुलजा भवानी शिवाजी की कुलदेवी है.

यह भी पढ़ें : खजूर के पेड़ से प्रकट हुई थी माता, नबाबों के समय ऐसे हुई थी इस मंदिर की स्थापना

Topics mentioned in this article