Swami Vivekananda Jayanti: राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार; CM मोहन का संदेश लाइव होगा

Swami Vivekananda Jayanti: स्कूल शिक्षा विभाग ने सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं इससे जुड़े कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संगठनों एवं आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार कराया जाएगा. यह आयोजन एक संकेत पर एक साथ संपन्न किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Swami Vivekananda Jayanti: राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार; CM मोहन का संदेश लाइव होगा

National Youth Day 2026: मध्य प्रदेश में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस (Swami Vivekananda Jayanti) युवा दिवस (Yuwa Diwas) के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) का आयोजन किया जाएगा. साथ ही स्वामी विवेकानंद के विचारों पर केंद्रित प्रेरणादायी शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department Madhya Pradesh) ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

ऐसा है कार्यक्रम

स्कूल शिक्षा विभाग ने सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं इससे जुड़े कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संगठनों एवं आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार कराया जाएगा. यह आयोजन एक संकेत पर एक साथ संपन्न किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का रेडियो के माध्यम से प्रसारण भी किया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल

12 जनवरी को आयोजित सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. सामूहिक सूर्य-नमस्कार में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे. इस अवसर पर विद्यार्थियों को योग एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व की जानकारी भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : Somnath Swabhiman Parv: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व शुरू; PM मोदी की अपील, ऐसा है सोमनाथ मंदिर का संघर्ष

Advertisement

यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

Advertisement

यह भी पढ़ें : National Rover Ranger Jamboree: जंबूरी पर सरकार और सांसद आमने-सामने, छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज