National Herald Case Today: नेशनल हेराल्ड' मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने को लेकर कांग्रेस (Congress) की मध्य प्रदेश इकाई के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को भाजपा (BJP) नीत केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला. इन लोगों के ईडी (ED) के आरोप-पत्र को गांधी परिवार की छवि खराब करने का ‘राजनीतिक षड्यंत्र' करार दिया.
पार्टी नेताओं ने इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित कदम बताया और दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में एक पैसा भी नेहरू-गांधी परिवार ने अपने ऊपर खर्च नहीं किया. आपको बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है.
तानाशाही का लगाया आरोप
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को दाखिल आरोप-पत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल के बाद सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की. ईडी के इस आरोप पत्र पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं पर ईडी की चार्जशीट दाखिल कर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपनी हताशा का प्रदर्शन किया है.
आवाज दबाने का लगाया आरोप
उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा कि भाजपा की कोशिश है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की आवाज दबा कर भारत की जनता की आवाज दबा दी जाए. इसलिए जानबूझकर एक ऐसे मामले को उठाया जा रहा है, जिसमें कोई दम ही नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इसे एक ‘खुला राजनीतिक षडयंत्र' बताया और दावा किया कि ईडी के माध्यम से गांधी परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, “लेकिन अत्याचार करने वालों को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार की घुटने टेकने की आदत नहीं है.
'प्रतिशोध की आग में है भाजपा'
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी तानाशाही तरीके से जेल में डाला गया था, लेकिन वह झुकी नहीं और राजीव गांधी के खिलाफ भी दुष्प्रचार का अभियान चलाया गया, लेकिन अंत में बेदाग साबित हुए. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में इसी तरह सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेता बेदाग साबित होंगे. भाजपा जिस प्रतिशोध की आग में गांधी परिवार को झुलसाना चाहती है, वहां से उनकी छवि और निखर कर जनता के बीच सामने आएगी.
दिग्विजय ने गांधी परिवार को बताया बेदाग
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में नेहरू-गांधी परिवार एक ऐसा परिवार है, जिसे 1930 से लेकर आज तक अपनी संपत्ति ही देश को सौंपी है और कभी खुद के लिए कोई संपत्ति अर्जित नहीं की. उन्होंने कहा कि कोई भ्रष्टाचार का आरोप आज तक नहीं लगा है. भाजपा और आरएसएस मिलकर ईडी, आईटी (आयकर विभाग) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) को एक राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग कर रहे हैं. हम इसकी घोर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में एक पैसा भी नेहरू-गांधी परिवार ने अपने ऊपर खर्च नहीं किया है. उन्होंने दावा किया कि शुद्ध रूप से देखा जाए तो यह धन शोधन निवारण कानून का मामला बनता ही नहीं है.
पटवारी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात बताया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया कि 'राजनीतिक रंजिश' के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब बदले की कार्रवाई पर उतर आई है. उन्होंने भाजपा पर नफरत फैलाकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि वह विपक्षी नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से निशाना बनाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात कर रही है. पटवारी ने कहा कि सोनिया गांधी का स्वास्थ्य भी सही नहीं है और उन्हें लगभग रोजाना अस्पताल के चक्कर लगाने होते हैं, इसके बावजूद उनके खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई निंदनीय है.
यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: 23वीं किस्त जारी, मंडला से CM मोहन ने दी सौगातें, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
ईडी के फैसले के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने ईडी के भोपाल स्थित कार्यालय के बाहर बुधवार को विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है. प्रदेश कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है. इस बीच पूरे प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने ईडी-सीबीआई को घेरा, CM मोहन ने कहा- कानून सबके लिए बराबर