नरसिंहपुर में गणतंत्र दिवस पर महात्मा गांधी के लिए स्कूल में गाया गया आपत्तिजनक गीत, बवाल मचने पर जांच शुरू  

नरसिंहपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक गीत गाने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच टीम ने गीत के शब्दों को आपत्तिजनक माना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Narsinghpur News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में वार्ड नंबर 14 ढेलन शाह वार्ड के जामुनपानी शासकीय प्राथमिक शाला में गणतंत्र दिवस के पर्व पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में जो प्रस्तुति हुई, उसे सुनकर पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जी हां, यहां की छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक गीत गाते हुए पैरोडी के जरिए करीब 5 गीतों के मुखड़े गाए, जिसकी प्रस्तुति कहीं से भी राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत नजर नहीं आई, बल्कि बच्चों में पड़ रहे गंदे संस्कारों की बानगी जरूर दिखी. अब जब इस गीत का वीडियो वायरल हुआ तो जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक के हाथ-पांव फूल गए.

कलेक्टर ने लिया संज्ञान 

वायरल वीडियो की प्रस्तुति देखकर मामले को कलेक्टर रजनी सिंह ने संज्ञान में लिया और शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी इंदुरखिया ने मामले में टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए. टीम ने मंगलवार सुबह स्कूल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. तेंदूखेड़ा तहसीलदार निर्मल पटले, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पंचम सिंह मरावी के साथ बीईओ मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजने की तैयारी है. जांच के लिए आए अधिकारियों ने इस बात को माना कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में गीत में कही गई बातें आपत्तिजनक हैं.

प्रिंसिपल बोले- स्कूल में नहीं था 

स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश ठाकुर ने कहा कि वे गीत गायन के समय कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे, बच्चों को शांत कराने के लिए दूसरी कक्षा में गए थे. उन्हें नहीं पता कि यह गीत की प्रस्तुति कैसे हो गई. उन्होंने कहा कि ग्रामीण भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे, जिनकी फरमाइश पर यह सब होने की आशंका है. हैरानी की बात यह है कि इस कार्यक्रम में पार्षद गुड्डू ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.  गाने की प्रस्तुति भी उनके सामने ही हो रही थी, इसकी रिकॉर्डिंग भी की जा रही थी, लेकिन किसी ने भी इस पर आपत्ति नहीं उठाई. बल्कि बच्चियों की प्रस्तुति के बाद सभी ताली बजाते नजर आए. 

क्रिमिनल लॉयर से जज बनी मुस्कान की सक्‍सेस स्‍टोरी, पहले 0.25 नंबर से इंटरव्यू में चूकी, फिर लाई 41वीं रैंक

Advertisement

Valentine Week 2026: Rose Day से लेकर Kiss Day तक, कब क्या होता है? भूले तो रूठ सकती है प्रेमिका-पत्नी