करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!

Oswal Family of Narsinghpur: नरसिंहपुर जिले के ओसवाल परिवार की बेटी अनामिका पति और पुत्र-पुत्री के साथ आगामी 16 जनवरी को जैनेश्वरी दीक्षा लेकर सांसारिक सुखों से संन्यास लेंगी. रविवार को पति के साथ रिश्ते-नातों को खत्म करने के लिए अनामिका मायके पहुंची तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
NARSINGHPUR ENTIRE KANKARIYA FAMILY CHOSE RENUNCIATION FROM ALL WEALTH AND COMFORT

Renunciation: नरसिंहपुर जिले में सांसारिक सुख-सुविधाओं को छोड़कर एक पिता-पुत्र और मां-बेटी ने वैराग्य को चुनने जा रहे हैं.आगामी 16 जनवरी को पूरा परिवार औपचारिक रूप से दीक्षा लेकर संन्यासी जीवन बिताएंगे. रविवार को खून के रिश्तों को तिलांजलि देने पति और बेटा-बेटी के साथ मायके पहुंची ओसवाल परिवार की बेटी ने सबको अलविदा किया. 

नरसिंहपुर जिले के ओसवाल परिवार की बेटी अनामिका पति और पुत्र-पुत्री के साथ आगामी 16 जनवरी को जैनेश्वरी दीक्षा लेकर सांसारिक सुखों से संन्यास लेंगी. रविवार को पति के साथ रिश्ते-नातों को खत्म करने के लिए अनामिका मायके पहुंची तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं. 

ये भी पढ़ें-दुनिया भर में हैं इस दुर्लभ बीमारी के 500 मरीज, MP में भी मिले चार, जिन्हें जवानी में आ रहा बुढ़ापा!

सीए पुत्र और डाक्टर पुत्री भी माता पिता के साथ लेंगी दीक्षा 

रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के धूलिया में शादी के बाद नरसिंहपुर के ओसवाल परिवार की बेटी अनामिका कांकरिया पति दिनेश कांकरिया और अपने दोनों बच्चे के साथ आगामी 16 जनवरी वैराग्य की श्वेतांबर जैनेश्वरी तीर्थ, पालीताणा में दीक्षा लेंगी. ओसवाल परिवार दीक्षा के बाद अपना सारा जीवन एक संन्यासी की बिताएगा.

चार्टेड एकाउंटेंट पुत्र पिता के साथ लेगा दीक्षा

ICU में मरीज की हालत देख डाक्टर बेटी का आया वैराग्य 

नासिक के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक मरीज की हालत देखकर डॉक्टर हर्षिता के मन में वैराग्य के भाव जगा. मरीज को बचाने के लिए परिवार सब कुछ लुटाने को तैयार था, लेकिन जब पैसे से भी मरीज नहीं बचाया जा सका तो. डा. हर्षिता का मन वैराग्य को ओर बढ़ चला और सभी सुखों को त्याग कर संन्यास मार्ग की ओर बढ़ने का फैसला कर लिया.

ये भी पढ़ें-Shastri Bridge: इंदौर में चूहों ने कुतर डाला पुल, अचानक ब्रिज के एक हिस्से में बन गया 5 फीट गड्ढा !

संन्यास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर 23 वर्षीय डाक्टर हर्षिता कांकरिया और 21 वर्षीय पुत्र चार्टर्ड अकाउंटेंट विधान कांकरिया पिता दिनेश कांकरिया और मां अनामिका अंकारियां के साथ रिश्तों को तोड़ने के लिए जब ननिहाल पहुंचे, तो वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं.

ये भी पढ़ें-Mount Kailash: बेहद रहस्यमयी है माउंट कैलाश की दुनिया, एकमात्र पर्वत जिस पर कोई नहीं चढ़ा पाया!

2 साल पहले श्वेतांबर जैनेश्वरी दीक्षा ले चुकी है बड़ी बेटी 

कांकरिया परिवार की बड़ी बेटी करीब 2 साल पहले श्वेतांबर जैनेश्वरी से दीक्षा लेकर वैराग्य को अपना चुकी है. माना जा रहा है कि यहीं से दिनेश कांकरिया के परिवार को वैराग्य पथ पर चलने की प्रेरणा मिली. पूरा परिवारा आगामी 16 जनवरी को दीक्षा लेकर बड़ी बेटी के रास्तों पर चलते हुए संन्यास के रास्तों पर चलने का निर्णय कर लिया है.

Advertisement

डाक्टर बेटी मां के साथ लेगी दीक्षा

श्वेतांबर तीर्थ क्षेत्र पालीताणा में पूरा परिवार लेगा दीक्षा

कांकरिया परिवार के चारों सदस्य आगामी 16 जनवरी को श्वेतांबर तीर्थ क्षेत्र पालीताणा में औपचारिक रूप से दीक्षा लेकर वैराग्य धारण करेंगे. दीक्षा ग्रहण का आयोजन नरसिंहपुर में चातुर्मास कर रहे मुनि श्री विनम्र सागर ससंघ में संपन्न होगा. मुनि विनम्र सागर जी ने बताया कि शाश्वत सुख पाने के लिए दीक्षार्थी वैराग्य के रास्ते पर जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Diet Keeps Diseases Away: खाना खाने के रूटीन बदलने से दूर रहेंगी बीमारियां, यकीन नहीं तो आजमाए ये नुस्खा?

दीक्षा के तीन साल ही कांकरिया परिवार दोबारा शहर में वापस आ सकेगा. सांसारिक रिश्तों को खत्म करने रविवार को कांकरिया परिवार ननिहाल पहुंचा तो भावुक मामा ने कहा, वो बहन और भांजा-भांजी के के फैसले दुखी हैं, लेकिन इसकी खुशी भी है कि वो धर्म ध्वजा संभालने जा रहे हैं.

दीक्षा से पहले रिश्तेदारो-नातेदारों से मिलने पहुंचा परिवार

संयुक्त परिवार को छोड़कर कांकरिया परिवार लेगा दीक्षा

कांकरिया परिवार के मुखिया दिनेश कांकरिया ने जब यह फैसला किया तो उनके संयुक्त परिवार में भी माहौल गमगीन सा हो गया. महाराष्ट्र के धूलिया में रहने वाले दिनेश कांकरिया तीन भाई हैं, जिनके पास करोड़ों की चल- अचल संपत्ति है. दिनेश कांकरिया प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा त्यागकर उस संपत्ति धर्म के कार्य में देने का फैसला किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Hen With Four Leg: चार टांगों वाली मुर्गी, कुदरत के करिश्मे ने चौंकाया, देखने के लिए उमड़ रही भीड़!