After Last Rites Girl Return Alive: लापता बेटी का परिजनों ने कर दिया था अंतिम संस्कार, 15 दिनों बाद जिंदा लौटी तो भौचक्का रह गया परिवार

Daughter Returned Home Alive: गत 24 अप्रैल को परिवार ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. 9 मई को जंगल में क्षत-विक्षत मिली एक लड़की की लाश पुलिस ने परिजनों को दिखाई. परिजनों ने शिनाख्त कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद लापता लड़की घर लौट आई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Narsinghpur missing daughter,return home after last rites

Dead Girl Return Home Alive: नरसिंहपुर जिले में गुमशुदा हुई नाबालिग बेटी की तलाश में भटकते-भटकते परिजन इतने निराश हो गए कि उन्होंने जंगल में मिली एक अज्ञात युवती की लाश को अपनी बेटी समझकर अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन 15 दिनों बाद जब गुमशुदा बेटी घर जिंदा पहुंची तो परिवार के होश फाख्ता हो गए.

गत 24 अप्रैल को परिवार ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. 9 मई को जंगल में क्षत-विक्षत मिली एक लड़की की लाश पुलिस ने परिजनों को दिखाई. परिजनों ने शिनाख्त कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद लापता लड़की घर लौट आई.

किसी से कहा 'मां बीमार है, पिता के एक्सीडेंट के नाम पर किसी को लगाया चूना, फरार मौलवी को पकड़ने में अब छूट रहा पसीना

9 मई को पुलिस ने जंगल से क्षत विक्षत 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया

मामला गोटेगांव थाना क्षेत्र का है, जहां लापता हुई गांव की एक नाबालिग की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने गत 24 अप्रैल को पुलिस से की थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद गत 9 मई को पुलिस ने ठेमी थाना क्षेत्र के गढ़पहरा के जंगल में एक युवती का क्षत-विक्षत शव का बरामद किया था, जिसका चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था.

परिजनों के अंतिम संस्कार के कुछ दिनों बाद घर लौट आई.लापता नाबालिग

गोटेगांव थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार को शव शिनाख्त के लिए थाने पर बुलाया और परिजनों द्वारा बेटी की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात लड़की का शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद नाबालिग लड़की घर लौट आई.

Live-In Couple Arrested: शौक बड़ी चीज है! रेकी कर लिव-इन कपल चुराते थे कार, चोरी करते कैमरे में नजर आए लवबर्ड्स

बड़ा सवाल है कि जिस लड़की का अंतिम संस्कार किया गया वो किसकी लाश है? पुलिस की तफ्तीश में बाद में पता चला कि जंगल में मिली 22 वर्षीय अज्ञात युवती ठेकी थाना क्षेत्र की है. गत 6 मई से लापता युवती की गुमशुदगी का मामला ठेमी थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था.

22 वर्षीय अज्ञात युवती की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया

गौरतलब है गत 9 मई को जंगल में मिली अज्ञात युवती ठेकी थाना क्षेत्र की थी. गत 6 मई को लापता हुई 22 वर्षीय लड़की का अंतिम संस्कार नाबालिग लापता लड़की का परिवार कर चुका है. पुलिस ने अज्ञात युवती की मौत मामले में एक युवक दीपक ठाकुर को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित रूप से प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या की थी.

Advertisement

नाइट्रोजन टैंक में गिरकर हुई 7 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, मरते-मरते चार लोगों की आंखों में रोशनी दे गई

9 मई को जिसका अंतिम संस्कार किया किया वह 22 वर्षीय अज्ञात युवती ठेकी थाना क्षेत्र से लापता हुई थी. जंगल में बरामद हुई अज्ञात युवती की मौत मामले में पुलिस ने एक युवक दीपक ठाकुर को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित रूप से प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या की थी.

पुलिस लापता नाबालिग और 22 वर्षीय अज्ञात युवती में अंतर नहीं कर सकी

मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने परिजनों की शिनाख्त के आधार पर शव परिजनों को सौंपा था, लेकिन सवाल यह है कि वह लापता नाबालिग और 22 वर्षीय अज्ञात युवती में अंतर नहीं कर सकी. फिलहाल युवती की हत्या को लेकर ठेमी थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार हत्यारोपी युवक से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: मां से हाथ छुड़ाकर कुएं में गिरा मासूम, सुरक्षित निकाले गए बच्चे के शरीर पर नहीं मिला चोट का एक निशान

Advertisement