Narmadapuram : कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के समापन के दौरान हुआ हंगामा

नर्मदापुरम पहुंची जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) में हंगामा मच गया. कांग्रेस का एक गुट मंच पर ना जाने के चलते नाराज हो गया. नाराज कांग्रेसियों ने अतिथियों के सामने ही जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया. हंगामा इतना बढ़ गया कि मंच पर मौजूद अतिथियों को हंगामा कर रहे कांग्रेसियों से कहना पड़ा अगर आपको मंच पर आना है तो हम नीचे चले जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
नर्मदापुरम पहुंची जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) में हंगामा मच गया.
नर्मदापुरम:

Madhya Pradesh News: कांग्रेस (Congress) की जन आक्रोश यात्रा नर्मदापुरम (Narmadapuram) पहुंच गई. हरदा (Harda) से शुरू हुई ये यात्रा बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी होते हुए गुरुवार की देर शाम नर्मदापुरम (Narmadapuram) पहुंच है.

पूर्व सीएम नहीं हो पाए शामिल

इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM) दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को शामिल होना था, लेकिन वो समय पर नहीं पहुंच पाए . नर्मदापुरम पहुंची जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) में हंगामा मच गया. कांग्रेस का एक गुट मंच पर ना जाने के चलते नाराज हो गया. नाराज कांग्रेसियों ने अतिथियों के सामने ही जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया. हंगामा इतना बढ़ गया कि मंच पर मौजूद अतिथियों को हंगामा कर रहे कांग्रेसियों से कहना पड़ा कि अगर आपको मंच पर आना है तो हम नीचे चले जाते है. 

ये भी पढ़ें : क्या सिंधिया,वीडी शर्मा, विवेक नारायण और संध्या को भी लड़ाया जाएगा चुनाव, सीटें कौन सी होंगी?

आधे घंटे चले हंगामे के बाद आम सभा शुरू हो पाई. वहीं जब इस मामले में सुरेश पचोरी से मीडिया ने पूछा तो उनका कहना था कांग्रेस में उत्साह है इसलिए ऐसा हुआ. इस यात्रा का समापन नर्मदा नदी के प्रसिद्ध सेठानी घाट पर हुआ.

सुरेश पचौरी ने पीएम को बताया बिन बेगम का बादशाह

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव हो जायेंगे, इसी को लेकर बीजेपी (BJP) ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसके जवाब में कांग्रेस (Congress) ने जन आक्रोश यात्रा निकाली है. इस यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदीप जायसवाल, रामेश्वर नीखरा के साथ जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे. सुरेश पचौरी ने पीएम मोदी (PM Modi) को बिन बेगम का बादशाह कहा. उन्होंने देश-प्रदेश में महिलाओं के असुरक्षित होने की बात कही.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Ujjain Rape Case : पकड़ा गया बालिका से रेप करने वाला दरिंदा, 5 आरोपियों से हुई थी पूछताछ

Topics mentioned in this article