नर्मदापुरम : उद्घाटन से पहले ही सड़क पर पड़ी दरारें, विपक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

करोडों की लागत से बन रही सड़क पर पड़ी दरारें. सत्ता पक्ष और विपक्ष सड़क को लेकर हुए हमलावार. इसी सड़क को लेकर पहले भी हो चुका है विवाद.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विकास की पोल खोलती सड़क (फाइल फोटो)
पिपरिया (नर्मदापुरम):

सरकारी पैसे की बर्बादी तो देखिए. करोडों की लागत से सड़क बनी लेकिन उद्घाटन से पहले ही सड़क में दरार पड़ गई.
ये मामला नर्मदापुरम के पिपरिया नगर पालिका का है. इस सड़क का निर्माण पिपरिया नगर पालिका करवा रही थी. सड़क की पड़ी दरारों को देखने के बाद अब सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. 

इस मामले में कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष शरद चौधरी ने नगर पालिका परिषद पर आरोप लगाए और कहा कि "जिस सड़क के निर्माण के लिए करोड़ों रूपए खर्च किए गए वो बनते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई अभी सड़क पूरी तरह से बनी भी नहीं है और अभी से ही सड़क पर दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं. सड़क पर पड़ी दरारें भाजपा के विकास की पोल खोल रही है."

Advertisement
भाजपा के नेताओं का इस पर कोई सीधा जवाब नहीं 

नगर पालिका पिपरिया के भाजपा के पार्षद ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं. पार्षद बलराम ठाकुर ने कहा कि "अगर कांग्रेस को विकास की इतनी ही चिंता थी तो पिछले 70 सालों से विकास क्यों नहीं किया? अब जब विकास हो रहा है तो इन्हें तकलीफ हो रही है."

Advertisement

भाजपा के विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने इस मामले में कहा वो बगैर देखे कुछ नहीं बोलेंगे. विधायक का अनजान बनना कहीं ना कहीं ये दर्शाता है कि इस सड़क को लेकर वो और उनकी पार्टी बैकफुट पर है

Advertisement
पहले भी इसी सड़क को लेकर हुआ था विवाद

इसी सड़क को लेकर पहले भी विवाद हुआ था तब पिपरिया नगर पालिका ने इस सड़क  को चौड़ा और इसका सौंदर्यीकरण करने के नाम पर कई साल पुराने पेड़ों को भी काट दिया था. पालिका ने इसके बाद अतिक्रमण के नाम पर रेहड़ी वालों को भी हटा दिया था. इससे शहर के लोग नाराज हो गए थे. सड़क के दोनो तरफ लगे पेड़ कटने का सामाजिक संगठनों ने विरोध किया था साथ ही सड़क किनारे, रेहड़ी दुकान वालो को भी हटाया था, इसका भी लोगों ने विरोध किया था.
 

Topics mentioned in this article