नर्मदापुरम में बड़ा हादसा, इटारसी से सिवनी जा रही बस पेड़ से टकराई, 11 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

Narmadapuram Bus Accident: इटारसी से सिवनी मालवा आ रही जय दुर्गे बस शुक्रवार रात करीब 9 बजे ग्राम धरमकुंडी के पास अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Narmadapuram Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, बस नर्मदापुरम के इटारसी से सिवनी के मालवा आ रही थी.इस दौरान बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.

नर्मदापुरम में पेड़ से टकरा अनियंत्रित बस

जानकारी के मुताबिक, इटारसी से सिवनी मालवा आ रही जय दुर्गे बस रात करीब 9 बजे ग्राम धरमकुंडी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस हादसे में 11 लोगों के घायल होने की सूचना है. 

11 यात्री घायल, 6 लोगों को जिला अस्पताल किया गया रेफर

ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस की सहायता से सिवनी मालवा के डॉ. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है. हादसे में 11 सवारी घायल हुई, जिनमें से 6 लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वहीं एक की हालत गंभीर. इधर, घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुट गई है. फिलहाल हादसे के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़े: Silatra Factory Accident: सिलतरा फैक्ट्री हादसे में घायल 5 श्रमिकों का इलाज जारी, CM साय ने घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

Advertisement

ये भी पढ़े: Navratri 2025: इस बार 9 नहीं बल्कि 10 दिनों की है नवरात्रि, जानिए सही तारीख, किस दिन होगी कौन सी देवी की पूजा?

Topics mentioned in this article