NCB Action: यहां फैक्ट्री में तैयार की जा रही थी नशे की दवा, सौदागरों को रतलाम में NCB ने ऐसे किया भंडाफोड़

NCB टीम ने दबिश देकर फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में तैयार टैबलेट्स, केमिकल्स और मशीनें जब्त की हैं. जानकारी के अनुसार, यहां लंबे समय से अल्प्राजोलम का अवैध निर्माण चल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

NCB Action News: इंदौर (Indore) की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में एक ऐसी फैक्ट्री पकड़ी है, जहां अल्प्राजोलम जैसी प्रतिबंधित दवा का अवैध निर्माण किया जा रहा था. इसके बाद इसे पूरे प्रदेश में नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

NCB टीम ने दबिश देकर फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में तैयार टैबलेट्स, केमिकल्स और मशीनें जब्त की हैं. जानकारी के अनुसार, यहां लंबे समय से अल्प्राजोलम का अवैध निर्माण चल रहा था.

'इंदौर NCB के सुपुर्द किए गए आरोपी'

NCB अधिकारियों ने फैक्ट्री संचालक सहित दो आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया. इसके बाद आरोपियों को ट्रांजिट वारंट पर इंदौर NCB के सुपुर्द कर दिया गया, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके.

यह भी पढ़ें- '13 एकड़ जमीन से उजाड़े गरीबों के घर...', PCC चीफ बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना  

Advertisement

अल्प्राजोलम एक साइकोट्रॉपिक ड्रग है, जिसका इस्तेमाल नशे के तौर पर भी किया जाता है. NCB अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है. मामले को लेकर जब NCB अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इस कार्रवाई के बाद अब जांच इस बात की भी हो रही है कि रतलाम में और कहां ऐसी अवैध फैक्ट्रियां संचालित की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की जमानत याचिका की खारिज ,इस बार जेल में ही मनेगी दीवाली

Advertisement
Topics mentioned in this article