ख़बरदार ! MP में फैल रही रहस्यमई बीमारी, थक-हार कर पूजा-पाठ में जुटे लोग

MP Samachar : गांव वालों का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द साफ-सफाई पर ध्यान दे और बीमारी का पता लगाकर इलाज की व्यवस्था करे. सादी खेड़ा गांव में इस अनजान बीमारी ने तबाही मचाई हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक

MP News : मध्य प्रदेश के देवास में एक अज्ञात बीमारी बीमारी के चलते कोहराम मचा हुआ है. इस बीमारी ने देवास जिले के सादी खेड़ा गांव को अपनी चपेट में ले लिया है. आलम ऐसा है कि बीते चार दिनों में तीन लोगों की मौत हो गई है. जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है. इस बीमारी की वजह से गांव के करीब 90% लोग बीमार बताए जा रहे हैं. सबसे हैरानी की बात यह है कि अब तक न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासन का कोई अधिकारी गांव में पहुंचा है. सादी खेड़ा गांव देवास मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर है. वहां लोगों का कहना है कि यह बीमारी डेंगू बुखार है. इस बीमारी ने 5 साल के बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्गों तक को अपनी चपेट में ले लिया है. गांव में जगह-जगह फैली गंदगी और नालियों में जमा गंदा पानी मच्छरों के पनपने का सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है.

बीमारी से गांव में खौफ का माहौल

गांव के हर घर में कोई न कोई बीमार है. पिछले डेढ़ महीने से यह बीमारी गांव में फैली हुई है. कई लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं लेकिन अब भी बहुत से लोग बीमार हैं. गांव में करीब 2000 से ज्यादा की आबादी है जिसमें लगभग हर परिवार बीमारी का शिकार है.

Advertisement
बीमारी के चलते गांव के लोगों ने अपनी जमा-पूंजी इलाज पर खर्च कर दी है. अब लोग पूजा-पाठ और धर्मगुरुओं की मदद लेकर बीमारी से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं.

मौतों से गांव में बढ़ी दहशत

गांव में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 10 साल की सलीना शेख, 55 साल के बसीर खान और एक महीने पहले 60 साल के अमर सिंह यादव शामिल हैं. गांव के लोगों का कहना है कि इन सभी की मौत बुखार के चलते हुई है. ऐसे में इस बीमारी को संभवतः डेंगू माना जा रहा है... लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

Advertisement

I सादी खेड़ा गांव की तस्वीर

प्रशासन ने क्या कहा ?

गांव के लोगों ने बताया कि अब तक प्रशासन का कोई अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है. हालांकि नायब तहसीलदार लाखन लाल सोनानिया ने मामले को संज्ञान में लिया है. उनका कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, गांव वालों का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द साफ-सफाई पर ध्यान दे और बीमारी का पता लगाकर इलाज की व्यवस्था करे. सादी खेड़ा गांव में इस अनजान बीमारी ने तबाही मचाई हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** ग्वालियर में डेंगू का कहर ! पुलिस अधिकारी समेत 24 को हुआ डेंगू, कैसे करें बचाव ?

Topics mentioned in this article