3 साल में तीसरी बार शिवपुरी में रहस्यमयी धमाका, कई घरों में खिड़कियों के कांच टूटे

Sound of explosion in Shivpuri: शिवपुरी में एक बार रहस्यमयी धमाका हुआ है. इस तेज आवाज के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए लेकिन पता नहीं चला कि ये आवाज कहां से आई है. ये तीन साल में तीसरी बार ऐसी आवाज है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sound of explosion in Shivpuri: बुधवार की दोपहर अचानक एक आवाज ने शिवपुरी शहर सहित आसपास के कस्बों को दहला दिया.इसकी वजह से कई घरों की खिड़कियों के कांच भी टूट गए. यह आवाज कहां से और कैसे आई इसका खुलासा फिलहाल तो नहीं हो सका है लेकिन 3 साल में इसी तरह के धमाके कि यह तीसरी आवाज है.इससे पहले हुए दो धमाकों के पीछे प्रशासन ने सुपर सोनिक हवाई जहाज की स्पीड को वजह बताया था. हालांकि बुधवार को हुए इस धमाके के पीछे प्रशासन ने फिलहाल कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है.

दोपहर 1.15 बजे आई धमाके की आवाज  

बुधवार की दोपहर 1:15 पर शिवपुरी शहर सहित आसपास के तहसीलों में इस जोरदार धमाके की गूंज ने लोगों को घर से निकलने पर मजबूर कर दिया. हालांकि आवाज कहां से और कैसे आई किसी को कुछ पता नहीं चला.शिवपुरी शहर के एक कस्बे में मौजूद पार्षद के मकान में लगी कांच की खिड़कियां टूटने की भी खबर और तस्वीरें सामने आई है. हालांकि लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इसी तरह के धमाके की आवाज तीन सालों में दो बार आई थी. इससे पहले ऐसी आवाज 31 अगस्त 2022 और  15 अप्रैल 2024 को सुनाई दी थी. तब भी लोगों में खौफ पसर गया था. इसके बाद प्रशासन ने जांच की और बताया कि ये सुपर सोनिक हवाई जहाज की स्पीड के कारण हुआ था. जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली थी. प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे सुपर सोनिक साउंड बैरियर बताया था. प्रशासन का तर्क था कि जब कोई फाइटर प्लेन अपनी निर्धारित ऊंचाई से नीचे उड़ते हुए स्पीड को बूस्टअप करता है तब इस घटना को सुपर सोनिक साउंड बैरियर कहा जाता है और उसके कारण ही जोरदार धमाके की आवाज के साथ कंपन महसूस होता है . हालांकि बुधवार को आई आवाज पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. प्रशासन फिलहाल इसकी पड़ताल कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP के हुक्का बार- नाइट क्लबों पर रहेगी किसकी नज़र ? CM यादव ने दिए कड़े निर्देश

Advertisement