Chhatarpur: मध्यप्रदेश के छतरपुर में शनिवार को 32 वर्षीय एक व्यक्ति और उसका दो वर्षीय बेटा अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की पत्नी और एक अन्य बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाक्टरों ने संदेह जताया है कि परिवार के सदस्यों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा. शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अरुण सोनी ने कहा कि यहां डेहरी गांव में ओम प्रकाश अहिरवार (32) और उनके बेटे रेहंस (2) मृत पाए गए, जबकि उनकी पत्नी नंदिनी अहिरवार (30) और एक अन्य बेटा तनिष्क (4) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस ने कहा, ‘‘परिवार के एक सदस्य की सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे. महिला की हालत गंभीर थी. हम उनका बयान दर्ज करने का इंतजार कर रहे हैं.''
ओम प्रकाश की मां तारा अहिरवार ने संवाददाताओं को बताया कि परिवार ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे खाना खाया और सभी लोग सो गए. तारा ने बताया कि उनकी बहू ने रात में पेट दर्द की शिकायत की, लेकिन वे उस समय उसे इलाज के लिए कहीं नहीं ले जा सके.
कर्ज से परिवार था परेशान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवार ने खेती के लिए ट्रैक्टर कर्ज पर लिया था. लगातार फसल खराब होने के कारण वे किस्त नहीं चुका पाए. दो दिन पहले ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारी घर पहुंचे और 30-40 हजार रुपये की किश्त जमा करने का दबाव बनाया. किस्त नहीं चुकाने पर ट्रैक्टर ले जाने की धमकी भी दी गई थी.
ओम प्रकाश अहिरवार की बहन शांति अहिरवार ने आरोप लगाया कि कुछ ग्रामीण उनके भाई को धमकी दे रहे थे और हो सकता है कि उन्होंने परिवार के खाने में कुछ मिला दिया हो.
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव ने लाडली बहनों से कहा- कांग्रेसी आएं तो ये सवाल पूछना... अशोकनगर से हुईं ये घोषणाएं
यह भी पढ़ें : Snake Bite: कोरबा में सांप का कहर; एक ही परिवार के तीन लोगों को डसा, पिता-पुत्र की मौत महिला की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : CG Vyapam Constable Result: छत्तीसगढ़ कांस्टेबल रिजल्ट जारी; हर्षित ने लहराया परचम, यहां देखिए अपना रिजल्ट
यह भी पढ़ें : Poonam Pandey in Ramlila: लव कुश रामलीला में पूनम पांडे की एंट्री; संतों का विरोध, कंप्यूटर बाबा ने ये कहा