Yoga Teacher: सरकारी स्कूल में योग कराने वाले मुस्लिम शिक्षक सस्पेंड, गुरु जी ने बताई ये सच्चाई

Madhya Pradesh News: दीपावली की छुट्टियों में जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने घर में थे और घर में रहकर योग के रूप में सूर्य नमस्कार के आसन की प्रैक्टिस कर रहे थे, तो कुछ लोगों ने इसे नमाज का तरीका बताते हुए इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के देव्हारी  गांव की  सरकारी  मिडिल स्कूल में पदस्थ मुस्लिम शिक्षक जबूर तडवी को सस्पेंड कर दिया गया है. उन पर स्कूल में आने वाले हिंदू समाज के बच्चों को सूर्य नमस्कार व योग के नाम पर इस्लाम धर्म की उपासना नमाज सिखाने व पढ़ाने का आरोप लगा है.

दरअसल, दीपावली की छुट्टियों में जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने घर में थे और घर में रहकर योग के रूप में सूर्य नमस्कार के आसन की प्रैक्टिस कर रहे थे, तो कुछ लोगों ने इसे नमाज का तरीका बताते हुए इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की.

हिंदू जागरण मंच के दबाव में शिक्षक को कर दिया सस्पेंड

इसके बाद प्रभारी प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दी. जिला शिक्षा अधिकारी ने जन शिक्षक को भेज कर मामले का पंचनामा बनाया. इस बीच हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी भी गांव पहुंच गए और स्कूल में पदस्थ मुस्लिम समाज के शिक्षक के खिलाफ सूर्य नमस्कार और योग की आड़ में हिंदू बच्चों को नमाज पढ़ना सिखाने का आरोप लगाने के साथ ही सीधे-सीधे धर्मांतरण की तरफ प्रेरित करने वाला कृत बता दिया.  हिंदू जागरण मंच ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है मामले के मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन ने आरोपित शिक्षक को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है.

शिक्षक ने बिना चांज के सस्पेंड का लगाया आरोप

अब इस पूरे मामले के मीडिया में आने के बाद बवाल मच गया है. इस पूरे मामले के बाद आरोपों से घिरे मुस्लिम समाज से आने वाले शिक्षक जबूर तडवी ने सोशल मीडिया में अपनी सफाई जारी की है. उन्होंने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर बच्चों को नियमित योगासन कराया जाता है. योग के शशांकासन जो कि नमाज के स्टेप से मिलता-जुलता है, जिसे पालकों ने नमाज का स्टेप समझ लिया. इसके साथ ही शिक्षक जबूर तडवी ने खुद पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए निष्पक्ष जांच किए बिना उन्हें सस्पेंड करने को गलत बताया.

Advertisement

 यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh News: 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने वाला वहशी हुआ गिरफ्तार, मासूम को ऐसे बनाया था शिकार

अब शिक्षक के समर्थन में कई मुस्लिम समाजसेवी भी सामने आ गए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग की है. गौरतलब है दो दिन पहले यह शिकायत पहुंची थी. तब मामले में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी भी गांव में और पालकों से मिले थे. उनकी ओर से भी सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर इसे धर्मांतरण की तरफ इशारा करते हुए जिला प्रशासन से आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. आनन-फानन में जिला प्रशासन ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया था. 

 यह भी पढ़ें- अगर आप पीने के हैं शौकीन, तो आपके लिए है बूरी खबर; यहां ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बन रही थी घटिया शराब

Topics mentioned in this article