विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

Murder: 25 दिन से एमपी के लापता युवक की यूपी में हत्या की पुष्टि, शादी के झांसे में फंसने का मामला, गिरोह की तलाश में पुलिस

Jabalpur Missing Man: कथावाचक के शिविर में शादी का मुद्दा उठाने के बाद से जबलपुर का रहने वाला इंद्रकुमार तिवारी गायब था. इसको लेकर 25 दिन बाद पुलिस ने पुष्टि की है कि उसकी 6 जून को ही मौत हो गई थी. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Murder: 25 दिन से एमपी के लापता युवक की यूपी में हत्या की पुष्टि, शादी के झांसे में फंसने का मामला, गिरोह की तलाश में पुलिस
जबलपुर से गायब युवक के हत्या की पुष्टि

Jabalpur Murder Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर के रहने वाले इंद्रकुमार तिवारी (Indrakumar Tiwari) के लापता होने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि 2 जून को लापता हुए युवक की हत्या कर दी गई है. जांच में सामने आया कि कुशीनगर के हाटा में 6 जून को ही तिवारी की हत्या हुई थी. पुलिस ने जांच में पुष्टि की है. 9 जून को गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति घर पर कुछ खोजने पहुंचा था, ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह भाग गया. पुलिस अब गिरोह की तलाश में जुटी है.

क्या है पूरा मामला?

जबलपुर जिले के मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार (खितौला) निवासी इंद्रकुमार तिवारी (49) की शादी की चाहत पूरे गांव और पुलिस के लिए रहस्य बन गई है. इंद्रकुमार ने बीते मई महीने में सिहोरा के पास रिवंझा गांव में आयोजित प्रसिद्ध कथावाचक अनुरुद्धाचार्य के कथा मंच पर अपनी शादी न होने की समस्या बताई थी. महाराज ने समाधान तो नहीं बताया बल्कि मजाक किया, जिससे उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फिर जालसाजों की नजर उस पर पड़ गई और शुरू हो गई एक शातिर साजिश.

ये भी पढ़ें :- चंबल में बन रहे पिस्टल और रिवाल्वर के फर्जी लाइसेंस, खुलासा होने पर मच गया हड़कंप; कौन है सरगना?

गिरोह की शंका

बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात गिरोह ने इंद्रकुमार से संपर्क कर "खुशी" नामक युवती से शादी कराने का झांसा दिया. इंद्रकुमार को भरोसे में लेकर गोरखपुर बुलाया गया और साथ में दुल्हन के जेवर और नकदी लाने को भी कहा गया. 2 जून की शाम वह घर से निकले और कहा कि 6 जून तक लौट आएंगे. उसके बाद से न वे लौटे, न ही उनका कोई सुराग मिला.

ये भी पढ़ें :- दंगल: खेत में बुवाई करने गया था दलित परिवार, तभी गुंडों ने की बर्बरता, पिटाई का Video Viral

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close