मऊगंज जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथरहा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई. दो वर्ष जेल में रहने के बाद हाल ही में हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आए युवक की संदिग्ध सड़क हादसे में मौत हो गई. परिजनों ने इस घटना को योजनाबद्ध हत्या करार दिया है.
तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदा युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार बोलेरो जीप युवक को रौंदते हुए सीधे एक घर में जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं, बोलेरो वाहन घटनास्थल पर ही खड़ा मिला है.
मृतक की पहचान अनीश साकेत के रूप में
मृतक की पहचान अनीश साकेत निवासी मऊगंज जिले के शाहपुर थाना के रूप में हुई है. अनीश के भाई संदीप साकेत ने बताया कि अनीश के ऊपर हत्या का मामला दर्ज था और वह करीब दो साल जेल में रहने के बाद हाल ही में जमानत पर बाहर आया था.
दोस्त ने बुलाया, फिर पीछा करती रही बोलेरो
संदीप के अनुसार, घटना से कुछ घंटे पहले अनीश को उसका दोस्त छोटू प्रजापति घूमने के बहाने अपने साथ ले गया. दोनों ने रास्ते में शराब भी पी. घर लौटते समय एक अज्ञात बोलेरो ने ग्राम रतनगवां से ढेरा तक उनका पीछा किया. दोनों युवक पथराहा के पास रुके ही थे कि बोलेरो ने अचानक अनीश को रौंद डाला.
परिजनों ने जताई गहरी साजिश की आशंका
परिजनों का आरोप है कि जिस युवक की हत्या के आरोप में अनीश जेल गया था, उसी पक्ष के परिजनों ने प्रतिशोध में बोलेरो से कुचलकर उसकी हत्या की है.
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से बोलेरो को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और लोग इसे महज हादसा न मानकर रंजिशन हत्या बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रायपुर में दिनदहाड़े 5 लाख की उठाईगिरी, शिक्षिका से सोना-चांदी की चेन लेकर गायब हुईं महिलाएं