नगर निगम कर्मी ने घर में लगाई फांसी, भड़के परिजनों ने शव लेटा कर किया विरोध प्रदर्शन

Crime News: कटनी जिले में नगर निगम में कार्यरत एक कर्मी ने आज अपने घर मे खुदकुशी कर ली. खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा जमकर फूटा. जिसके बाद शव को लेकर परिजनों और आउटसोर्स कर्मचारियों ने नगरनिगम के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
(पुलिस कर रही मामले की जांच)

Crime News: कटनी जिले में नगर निगम में कार्यरत एक कर्मी ने आज अपने घर मे खुदकुशी कर ली. खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा जमकर फूटा. जिसके बाद शव को लेकर परिजनों और आउटसोर्स कर्मचारियों ने नगरनिगम के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश पर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ. मामले में मृतक की पहचान अभिलेख कुंडे (23) के तौर पर हुई है. अभिलेख कुंडे नगर निगम में आउटसोर्स कर्मचारी था.

जानिए क्या है मामला? 

खबर है कि अभिलेख के साथ कल 2 युवकों ने मारपीट की थी. जिसको लेकर कोतवाली थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी लेकिन आज सुबह अभिलेख ने संत नगर स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली. आत्महत्या की भनक लगते ही परिजन और आउटसोर्स कर्मचारी आक्रोशित हो गए. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने नगरनिगम में शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी मांगों पर कार्रवाई करने की बात कही. तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ. 

Advertisement

पुलिस कर रही मामले की जांच 

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि अभिलेख कुंडे ने आज अपने घर मे सुसाइड कर लिया था. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. जिसके बाद परिजनों व आउटसोर्स कर्मचारियों ने नगरनिगम में शव रखकर प्रदर्शन किया था. परिजनों की मांग थी कि आउटसोर्स कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए और अधिकारियों की तरफ से उनकी बातों को सुना जाए. बताया जा रहा है कि मृतक के साथ कल मारपीट हुई थी. इसकी शिकायत में उसने नारायण निषाद और मोनू किराना के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था लेकिन अगली ही सुबह अभिलेख ने फांसी लगा ली. वहीं पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है जिसपर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bollywood: बप्पा के दर्शन करने पहुंचे कार्तिक आर्यन, तस्वीरें देखकर नहीं हटेंगी नजरें

Topics mentioned in this article