New Year Gift: नए साल से MP में गांव-गांव तक सस्ती बस सेवा; CM मोहन ने सुगम लोक परिवहन सेवा का किया ऐलान

Mukhyamantri Sugam Lok Parivahan Seva MP: सीएम मोहन यादव ने कहा कि "राज्य सरकार की भी पूरी तैयारी है कि नए साल से प्रदेश में सरकारी बसों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा. मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा के नाम से प्रदेश के गांव-गांव तक सस्ती और सुविधाजनक बस परिवहन सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी. शहरों में लग्जरी बसें चलाई जाएंगी."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
New Year Gift: नए साल से MP में गांव-गांव तक सस्ती बस सेवा; CM मोहन ने सुगम लोक परिवहन सेवा का किया ऐलान

Mukhyamantri Sugam Lok Parivahan Seva MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सतना के आईएसबीटी (ISBT) परिसर में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा (Mukhyamantri Sugam Lok Parivahan Seva) शुरू की जाएगी. इसके तहत गांव-गांव तक सस्ती और सुविधाजनक बस परिवहन सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी. शहरों में लग्जरी बसें चलाई जाएंगी. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि हम भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मशती वर्ष मना रहे हैं. उनके जन्मशती वर्ष में ही मध्य प्रदेश का रीयलस्टिक डेवलपमेंट (अभ्युदय) हो रहा है. हम मध्य प्रदेश में सरकार नहीं, परिवार चलाते हैं. प्रदेश के हर घर को परिवार मानकर जनहित के निर्णय ले रहे हैं. हमारे निर्णयों में अंत्योदय भी है और ग्रामोदय भी. सतना जिला भगवान श्रीराम की कर्मभूमि रहा है, इसलिए हमारी सरकार चित्रकूट को भव्य और दिव्य धाम के रूप में विकसित करेगी.

नए साल से सरकारी बसों का संचालन

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतना को स्मार्ट सिटी योजना की सौगात देकर विकास कार्यों की गंगा बहा दी है. सतना में आईएसबीटी बन चुका है. राज्य सरकार की भी पूरी तैयारी है कि नए साल से प्रदेश में सरकारी बसों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा. मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा के नाम से प्रदेश के गांव-गांव तक सस्ती और सुविधाजनक बस परिवहन सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी. शहरों में लग्जरी बसें चलाई जाएंगी.

मुख्यमंत्री यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि सतना विमानतल की एयरस्ट्रिप की वर्तमान लंबाई बढ़ाकर अब 1800 मीटर तक की जाएगी, जिससे यहां जेट विमान भी उतर सकें. इसके साथ जिले का कोना-कोना सिंचित किया जाएगा. बरगी नहर परियोजना का पूरा लाभ सतना जिले को मिलेगा. इससे यहां की डेढ़ लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को सिंचाई की स्थायी सुविधा मिलेगी.

उन्‍होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने सतना के पास चित्रकूट धाम में 11 वर्ष गुजारे थे. राज्य सरकार चित्रकूट धाम सहित सतना जिले के विकास के लिए संकल्पित है. यहां भगवान कामता नाथ विराजे हैं. देश-दुनिया के पर्यटक मंदाकिनी नदी के किनारे चित्रकूट आ रहे हैं. अयोध्या के बाद चित्रकूट का अलग ही महत्व है. भगवान श्रीराम के जीवन से रिश्तों की मर्यादा समझी जा सकती है. उन्होंने सुग्रीव से मित्रता करके आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है. श्रीराम और श्रीकृष्ण के जीवन से मित्रता का महत्व सीखने की आवश्यकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bhavantar Yojana: खुशखबरी; 3.77 लाख किसानों के खातों में CM मोहन रतलाम से ट्रांसफर करेंगे 810 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान; 100 एकड़ में बनेगा सतना का नया इंडस्ट्रियल पार्क, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Advertisement

यह भी पढ़ें : Coal Mine Protest: कोयला खदान के विरोध में ग्रामीण हिंसक; TI पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, वीडियो Viral

यह भी पढ़ें : Happy New Year 2026: नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट; SP ने कहा- सतर्क रहें, ऐसा करने पर होगी सख्त कार्रवाई

Advertisement