MP के ये विधायक विधानसभा में हिस्सा लेने रोजाना कर रहे ट्रेन का सफर,  इस अंदाज के लोग हुए कायल 

MP News: मध्य प्रदेश में एक ऐसे विधायक हैं, जो विधानसभा में हिस्सा लेने के लिए रोजाना ट्रेन का सफर तय कर रहे हैं. इनकी इस सादगी को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: अक्सर देखा होगा बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों से विधायक सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन  क्या आपने ऐसा विधायक देखा है जो विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए बिना किसी लावा-लश्कर के 50 किलोमीटर का सफर ट्रेन से तय कर भोपाल पहुंचते हैं. ये विधायक हैं केंद्रीय क्रषि मंत्री शिवराज सिंह चोहान के बेहद करीबी विदिशा के विधायक मुकेश टंडन. आइए जानते हैं पूरा माजरा...   

शिवराज के करीबी हैं मुकेश

मुकेश टंडन विदिशा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए हैं. विधायक बनने के बाद भी वे बेहद साधारण रहना पसंद करते हैं. अभी विधानसभा सत्र चल रहा है. प्रदेश के विधायक लग्जरी गाड़ियों से सफर तय कर यहां पहुंच रहे हैं. वहीं विदिशा के विधायक मुकेश आम लोगों के साथ ट्रेन में सफर तय कर भोपाल पहुंचते हैं और वापस भी ट्रेन से ही जाते हैं.  इनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ये केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के बेहद करीबी माने जाते हैं. 

Advertisement
मुकेश टंडन विदिशा विधानसभा से भाजपा विधायक हैं. भोपाल में विधानसभा सत्र चल रहा है. मुकेश टंडन विधानसभा में भाग लेने किसी गाड़ी से नहीं बल्कि आम नागरिकों की तरह ट्रेन में सफ़र करते हैं. मुकेश टंडन रोज सुबह किसी भी गाड़ी से भोपाल पहुंचाते हैं और वावास भी ट्रेन से ही आते हैं.

शिवराज ने भी की है ट्रेन की यात्रा 

मुकेश टंडन के नेता शिवराज सिंह चोहान भी अक्सर ट्रेन में सफ़र तय करते देखा जा चुका है. शिवराज सिंह कई बार भोपाल से विदिशा (Bhopal to Vidisha) ट्रेन से आ चुके हैं. मुकेश टंडन भी उनके नक़्शे कदम पर चल रहे हैं. मुकेश टंडन अब गाडी छोड़ हर दिन  ट्रेन से ही सफ़र कर रहे हैं. टंडन के करीबी लोग बताते हैं कि मुकेश टंडन बेहद ही सादगी वाले व्यक्ति हैं, वो दिखावे भरी जिन्दगी से बहुत दूर रहते हैं. विधायक बनने के बाद भी वे सादे पेंट शर्ट और गले में गमछा डालकर घूमते हैं कहीं भी किसी नुक्कड़ पर चाय पीने लगते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें ग्वालियर एयरपोर्ट में बज गई खतरे की घंटी ! इस अव्यवस्था ने खोली 499 करोड़ रुपए के निर्माण काम की पोल

Advertisement

विधायक बनने के बाद पहना कुर्ता पजामा 

मुकेश टंडन के करीबी बताते हैं कि मुकेश टंडन विधायक बनने के पहले से ही शिवराज सिंह के बेहद करीबी लोगो में से रहे हैं. पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अक्सर विदिशा के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी मुकेश टंडन के कंधो पर ही रहती है.  सत्ता में रहते हुए उनमें कभी बदलाव नहीं देखा गया. मुकेश टंडन पहली बार विधायक बन. विधायाक बनने के बाद उनमें केवल इतना परिवर्तन देखा गया अब वो कोई कार्यक्रम में जाते हैं तो पेंट शर्ट की जगह कुर्ता पजामा पहनने लगे. सादगी वाला अंदाज़ आज भी वही हैं .

ये भी पढ़ें Exclusive: MP के इस शहर में पार्षद और BJP नेताओं ने अपने नाम स्वीकृत कराए PM आवास, 3 हज़ार गरीब भटक रहे

Topics mentioned in this article