MPPSC Exam: 23 जून को होगी राज्य वन सेवा की परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

MP State Forest Service Exam 2024: राज्य वन सेवा के लिए एमपी में परीक्षा 23 जून को होगी. इसके लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि आपको इस परीक्षा में जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एमपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर पूरी हुई तैयारी

MPPSC SFS Exams: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर (Indore) की ओर से राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा – 2024 इस बार 23 जून को आयोजित की जानी है. इसके लिए ग्वालियर (Gwalior) जिले के 37 परीक्षा केन्द्रों (Exam Centers) पर दो सत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 2:15 से शाम 4 :15 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में ग्वालियर में कुल 37 सेंटर बनाए गए है, जिसपर 14 हजार 437 अभ्यार्थी शामिल होंगे. 

वीसी करके दिए निर्देश

परीक्षा नियंत्रक मध्य प्रदेश लोक सेवा अयोग की ओर से परीक्षा के सफल संचालन के लिए आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. ग्वालियर के वीडियो कॉफ्रेंसिंग हॉल में एमपी लोक सेवा आयोग के सदस्य कृष्णकांत शर्मा, ऑब्जर्वर उपेन्द्रनाथ शर्मा, सेवानिवृत आईएएस सी. बी. सिंह, ग्वालियर जिले के परीक्षा प्रभारी संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन सहित केन्द्र के प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे.

परीक्षा को सफल बनाने के लिए तैयारियां

ग्वालियर जिले में एमपीपीएसी परीक्षा को सफल और निष्पक्ष बनाने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए है जिसका संपर्क नं. 0751-2446214 है. परीक्षा के संबंध में आयोग ने सभी तैयारियां समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए हैं. परीक्षा निष्पक्ष और बाधा रहित हो, इसके लिए जिला स्तर पर आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कड़ाई से करने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें :- MP News: इंदिरा गांधी की प्रतिमा हटाने को लेकर हो रहा विरोध, नेता प्रतिपक्ष ने किया ट्ववीट

Advertisement

इन बातों का ध्यान रखें अभ्यार्थी

परीक्षा प्रभारी जिला ग्वालियर संजीव जैन ने बताया कि अभ्यार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है. परीक्षार्थी मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे. परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा. परीक्षार्थियों को आयोग द्वारा जारी मूल फोटो और परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा. परीक्षा के दौरान अभ्यार्थी द्वारा अगर नकल सामग्री का उपयोग पाया जाता है, तो तत्काल प्रकरण दर्ज कर केन्द्र के अध्यक्ष को सूचित करना होगा.

ये भी पढ़ें :- Highway निर्माण में ठेकेदार की मनमानी से लोगों का चलना हुआ दूभर, जिम्मेदार बेपरवाह...