MPPSC Result: बार-बार असफल होने पर भी नहीं छोड़ी राह, सागर के ऋषभ 2nd रैंक लाकर बने डिप्टी कलेक्टर

MPPSC Result 2024: सागर जिले के युवा ऋषभ अवस्थी ने मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. आइए जानते हैं उनके इस सफलता की कहानी... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MPPSC Reuslt 2024: मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी नगर का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है. यहां के होनहार युवा ऋषभ अवस्थी ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा 2024 में दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा दिया है.  इस उपलब्धि के साथ ही ऋषभ का चयन प्रतिष्ठित पद डिप्टी कलेक्टर के रूप में हुआ है.

ऋषभ अवस्थी मूलतः सागर जिले की देवरी तहसील के निवासी हैं. उनके पिता रमेश अवस्थी पुलिस विभाग में पदस्थ हैं, जबकि माता गृहिणी हैं. सामान्य परिवार से निकलकर प्रदेश स्तर पर सफलता की यह ऊंचाई पाना नगर के लिए गर्व का विषय है.

ऋषभ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देवरी से प्राप्त की और आगे की पढ़ाई इंदौर स्थित जीएसआईटीएस से की. उन्होंने बीई की डिग्री हासिल करने के बाद एमए की पढ़ाई भी पूरी की. खास बात यह रही कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उन्होंने देवरी में ही रहकर पीएससी की तैयारी शुरू की थी. उनकी मेहनत रंग लाई और पहली ही मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू में उन्होंने 945.50 अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

सफलता के बाद अपनी प्रतिक्रिया में ऋषभ ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय वे अपने माता-पिता, शिक्षकों और सतत परिश्रम को देते हैं. उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और लगन से ही हर लक्ष्य संभव है.

Advertisement

ऋषभ की इस उपलब्धि पर नगर में हर्ष का माहौल है. नगरवासियों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऋषभ जैसे युवाओं की सफलता से देवरी नगर की पहचान और मजबूत हुई है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी.

क्षेत्र के लोगों ने भी दी बधाई

 एमपी पीएससी परीक्षा को प्रदेश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में गिना जाता है. हर वर्ष हजारों अभ्यर्थी इसमें शामिल होते हैं, लेकिन चुनिंदा प्रतिभागी ही सफलता के शिखर तक पहुंच पाते हैं. ऋषभ अवस्थी ने न केवल अपने परिवार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है.युवाओं ने भी ऋषभ को आदर्श मानते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि साबित करती है कि समर्पण और धैर्य से हर मंज़िल को पाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें MPPSC: 20 दिन की बेटी को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू, फी-मेल कैटेगरी में 1st रैंक लाकर वर्षा बनीं DSP

Advertisement

ये भी पढ़ें एक्टर अक्षय कुमार व अन्य को हाईकोर्ट का नोटिस, फिल्म जॉली LLB-3 के गाने "भाई वकील है" पर आपत्ति का मामला

Topics mentioned in this article