पहले पटवारी... फिर सीईओ और अब डीएसपी बनीं विदिशा की शिवानी राय, ऐसे क्रैक किया MPPSC

Success Story: शिवानी राय के पिता विनोद राय एक किसान हैं. साधारण ग्रामीण परिवेश से आने वाली शिवानी अपने गांव करैया की एकमात्र बेटी हैं जिनका एक साथ तीन-तीन सरकारी पदों पर चयन हुआ. पहले पटवारी, फिर सीईओ और अब डीएसपी के रूप में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

कहते हैं अगर हौसले बुलंद हों तो हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों, मंजिल मिल ही जाती है. विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील के करैया गांव की शिवानी राय ने यह सच कर दिखाया है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा में शिवानी राय का चयन डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) के पद पर हुआ है.

वर्तमान में शिवानी राय बैतूल जिले में जनपद सीईओ (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वो रीवा जिले में पटवारी के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं. उनका यह सफर कड़ी मेहनत, निरंतरता और आत्मविश्वास का सशक्त उदाहरण है.

किसान की बेटी से डीएसपी तक का सफर

शिवानी राय के पिता विनोद राय एक किसान हैं. साधारण ग्रामीण परिवेश से आने वाली शिवानी अपने गांव करैया की एकमात्र बेटी हैं जिनका एक साथ तीन-तीन सरकारी पदों पर चयन हुआ. पहले पटवारी, फिर सीईओ और अब डीएसपी के रूप में.

NDTV से बातचीत करते हुए उनके पिता विनोद राय ने बताया, “अब मैं गांव पर अकेले रहता हूं और खेती-बाड़ी का काम देखता हूं. बिटिया की मां बेटी के साथ रहती है. बहुत मेहनत और संघर्ष के बाद मेरी बेटी ने यह कामयाबी हासिल की है. यह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है.”

Advertisement

“लगातार प्रयास ही सफलता की कुंजी है”- शिवानी राय

शिवानी ने अपनी सफलता पर कहा, “कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता. जब हम पूरी ईमानदारी और लगातार मेहनत से किसी उद्देश्य पर काम करते हैं, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है.” उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने अखबार पढ़ने, नोट्स बनाने और पुराने प्रश्नपत्र हल करने की आदत को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया. कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास ही उनकी सफलता की नींव बने.

गांव में खुशी का माहौल, सचिव ने कहा- “हम सबके लिए गर्व का दिन”

करैया गांव में जैसे ही शिवानी के डीएसपी बनने की खबर पहुंची, पूरे गांव में जश्न का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटीं और एक-दूसरे को बधाई दी.

Advertisement

गांव के सचिव भगवान यादव ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. पूरे गांव की इकलौती बेटी है जिसने न सिर्फ गांव बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है. आज करैया गांव की हर बेटी शिवानी से प्रेरणा ले रही है.”

प्रेरणा बनी विदिशा की यह बेटी

शिवानी का यह सफर उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित साधनों के बावजूद बड़े सपने देखने की हिम्मत रखते हैं. किसान परिवार से निकलकर प्रशासनिक सेवा तक पहुंचना इस बात का प्रमाण है कि मेहनत, विश्वास और निरंतरता से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता.

Advertisement

शिवानी राय की कहानी बताती है कि चाहे शुरुआत कितनी भी साधारण क्यों न हो, अगर जज़्बा और मेहनत साथ हों तो सफलता निश्चित है. वो आगे कहती हैं, “सपने वही सच होते हैं, जिन्हें पूरा करने का हौसला दिल में होता है...”

ये भी पढ़ें: 

Topics mentioned in this article