MPPSC Result 2023: किराना दुकान में करती थी काम, अब बनी DSP... शाहगढ़ की पूजा जैन ने रचा इतिहास

MPPSC Result 2023: पूजा जैन सागर मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर शाहगढ़ कस्बे की रहने वाली हैं. उनके पिता एक साधारण किराना दुकानदार हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी, लेकिन पूजा ने कभी हालात को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pooja Jain  success story: कभी अपने पिता की किराना दुकान में हाथ बंटाने वाली शाहगढ़ की बेटी पूजा जैन ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा पास कर डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) का पद हासिल किया है. सागर जिले के छोटे से कस्बे शाहगढ़ निवासी पूजा की यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गई है.

किराना दुकानदार की बेटी MPPSC 2023 में हासिल की सफलता

पूजा जैन सागर मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर शाहगढ़ कस्बे की रहने वाली हैं. उनके पिता एक साधारण किराना दुकानदार हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी, लेकिन पूजा ने कभी हालात को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई स्थानीय सरकारी स्कूल से की और ग्रेजुएशन भोपाल के नूतन कॉलेज से पूरा किया.

गरीबी नहीं बनीं रुकावट

नौकरी से पहले पूजा अपने पिता के साथ किराना दुकान संभालने में मदद करती थीं. इसी दौरान उन्होंने ठान लिया था कि वे अपने संघर्ष को सफलता की कहानी में बदलेंगी. पूजा ने बताया कि उन्होंने दूसरी बार MPPSC परीक्षा में सफलता पाई है.

महिलाओं को न्याय और सुरक्षा दिलाने के लिए काम करना चाहती है पूजा

पूजा कहती हैं कि बचपन से ही उन्होंने ग्रामीण इलाकों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार देखे, जिससे उन्हें पुलिस विभाग में जाकर बदलाव लाने की प्रेरणा मिली. उन्होंने कहा, "मैं चाहती हूं कि महिलाओं को न्याय और सुरक्षा दिलाने के लिए काम करूं, ताकि कोई भी महिला खुद को कमजोर न समझे."

Advertisement

रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही शाहगढ़ और सागर में पूजा जैन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. लोग उनकी सफलता को “संघर्ष से सफलता” की मिसाल बता रहे हैं. पूजा जैन की सफलता कहानी यह साबित करती है कि सीमित संसाधन भी बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचने में बाधा नहीं बन सकते, अगर मेहनत और हौसला साथ हो.

ये भी पढ़ें: MPPSC Result 2023: असफलताओं के बावजूद प्रिया अग्रवाल ने नहीं मानी हार, पांचवें प्रयास में बनीं डिप्टी कलेक्टर

ये भी पढ़ें: 

Topics mentioned in this article