MPPSC Pre Exam 2024 Guidelines: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 रविवार, 23 जून, 2024 को आयोजित किया जाएगा. इसके तहत कुल 110 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. ऐसे में परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर पर पहुंचने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें.
110 पदों के लिए MPPSC प्री परीक्षा आयोजित
MPPSC प्री परीक्षा दो पालियों में आयोजित
MPPSC प्री परीक्षा 23 जून, 2024 को दो पालियों में आयोजित की जा रही है. राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी. इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
MPPSC प्री परीक्षा देने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
1. परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के करीब 1 घंटे पहले परीक्षा सेंटर पर पहुंचे.
2. परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने साथ परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकते हैं. हालांकि परीक्षा केंद्र के बाहर मोबाइल फोन जमा करने की व्यवस्था की गई है.
3. परीक्षा हॉल में जूते-मोजे पहनकर जाने की एंट्री नहीं मिलेगी. ऐसे में स्लिपर पहनकर ही परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर जाएं.
4. परीक्षार्थी ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करते समये जिस फोटो का यूज किया है वो फोटो अपने साथ सेटर पर ले जाए. इसके अलावा पहचान पत्र (आधार कार्ड या पैन कार्ड) ले जाएं.
5. परीक्षा के दौरान बालों को बंधाने के लिए क्लेचर या क्लिप, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक/चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले लेदर बेल्ट, पर्स/वॉलेट, टोपी, ताबिज वर्जित रहेंगे.
6. परीक्षार्थी को परीक्षा सेंटर के अंदर चेहरे को ढककर आना वर्जित होगा.
सितंबर, 2024 में मेंस की परीक्षा
एमपीपीएससी मेंस की परीक्षा इसी साल 9 सितंबर को होनी है. इसलिए लोक सेवा आयोग प्रशासन जुलाई के अंत तक प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. रिजल्ट आने के बाद मेंस के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
110 पद के लिए 1.83 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
एमपीपीएससी 2024 परीक्षा को लेकर 1,83,000 आवेदन आए हैं. वहीं पदों के लिहाज से भी इस बार प्रशासन ने सबसे कम 110 पद ही भर्ती के लिए निकाले हैं. बता दें कि ये एमपीपीएससी के इतिहास में पहली बार जब इतने कम आवेदन आए हैं.