IPL के बाद आया MPL, Madhya Pradesh की Cricket League में भिड़ेंगी ये टीमें 

MPL News: क्रिकेट जगत की मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर मध्य प्रदेश में मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) की जून में शुरुआत होगी और इस टी-20 प्रतियोगिता के पहले सीजन में सूबे के अलग-अलग जिलों की पांच टीमें भिड़ेंगी.

Advertisement
Read Time: 2 mins
आईपीएल की तर्ज पर मप्र में अगले महीने शुरू होगा एमपीएल

Madhya Pradesh Premier League: क्रिकेट जगत की मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर मध्य प्रदेश में मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) की जून में शुरुआत होगी और इस टी-20 प्रतियोगिता के पहले सीजन में सूबे के अलग-अलग जिलों की पांच टीमें भिड़ेंगी. MPL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रवि पाटनकर ने इंदौर में बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि इस नयी-नवेली लीग के सारे मुकाबले ग्वालियर में मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 15 जून से 23 जून तक सफेद गेंद से खेले जाएंगे. पाटनकर ने कहा,''हम चाहते हैं कि हमारी लीग के जरिये राज्य के अलग-अलग अंचलों की क्रिकेट प्रतिभाओं को अपनी काबिलियत दिखाने के लिए बड़ा मंच मिले''.

ये टीमें उतरेंगी मैदान में

उन्होंने बताया कि MPL के अगले महीने शुरू होने जा रहे पहले सीजन में पांच टीमें भाग ले रही हैं. उन्होंने कहा कि MPL के दूसरे सीजन में टीमों की तादाद में इजाफे की उम्मीद है.

Advertisement

मालवा पैंथर्स (Malwa Panthers)

ग्वालियर चीतास (Gwalior Cheetahs) 

रीवा जैगुआर्स (Rewa Jaguars) 

भोपाल लेपर्ड्स (Bhopal Leopards) 

जबलपुर लायंस (Jabalpur Lions) 

Good News: हमारे सैनिकों को जल्द मिलेगा वर्ल्ड क्लास इलाज, AI-ड्रोन-नैनो टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल

आगे बढ़ने में मदद मिलेगी

‘‘मालवा पैंथर्स'' ने आईपीएल के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया है. पाटीदार ने कहा,‘‘मैं सूबे के ऐसे कई खिलाड़ियों को जानता हूं जिनमें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने की क्षमता है. एमपीएल के जरिये उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी''

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 44.21 % हिस्से में जंगल फिर क्यों पड़ रही है रिकॉर्डतोड़ गर्मी ?
 

Topics mentioned in this article